Study Abroad: भारत में नहीं हुआ MBBS में सिलेक्शन तो न हों निराश, देश से बाहर भी हैं कई ऑप्शन
विदेश से एमबीबीएस करने के लिए कई देशों में विकल्प उपलब्ध है. जहां आप कम फीस और कम मार्क्स के साथ भी अपना सपना पूरा कर सकतें हैं.
आप डॉक्टर बनना चाहते हैं और आपकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि आप देश में रहकर Bachelor of Medicine- Bachelor of Surgery (एमबीबीएस) कर सकें या किसी कारण National Eligibility cum Entrance Test की परीक्षा में कम नंबर आने के कारण आपका भारत में किसी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नहीं होता है तो निराश न हों.
विदेश में ऐसे तमाम देश हैं, जहां से आप कम फीस में डॉक्टरी की पढ़ाई कर सकते हैं. तो देर न करें और अपने आप्शन देश के बाहर तलाशना शुरू कर दें. हम आपको बता रहे हैं कौन-कौन से देश हैं जहां आपका सस्ता और अच्छा स्कोप बन सकता है. इस वर्ष 700 से अधिक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की एक लाख आठ हजार से अधिक सीटें हैं. इनमें 55 हजार सीटें सरकारी हैं, इनके लिए मारामारी रहती है. 24 लाख छात्रों ने नीट दिया. एक लाख सीटों पर 24 लाख अभ्यर्थी होना ये अपने आप में बड़ा कंपटीशन का संकेत है.
जानिए किस देश में कितनी फीस
रूस में मेडिकल पढ़ाई की फीस तीन से पांच लाख रुपये वार्षिक है. यह यूरोप के मुकाबले काफी कम है. भारत से प्रत्येक वर्ष 20 से 25 हजार विद्यार्थी छह साल की एमबीबीएस की पढ़ाई करने जाते हैं. यूक्रेन में मेडिकल की फीस 2.5 से 4.5 लाख वार्षिक है. यूक्रेन भारतीय विद्यार्थी के लिए अच्छी पसंद माना जाता है.
उधर, जॉर्जिया में एमबीबीएस की फीस तीन से छह लाख रुपये सालाना है. जॉर्जिया उन छात्र-छात्राओं के लिए लोकप्रिय है, जो कम फीस में एमबीबीएस करना चाहते है वह भी यूरोप से. फिलीपींस में मेडिकल की फीस तीन से पांच लाख रुपये वार्षिक है. जो बच्चे साउथ-ईस्ट एशिया से एमबीबीएस करना चाहते हैं उनके लिए यह अच्छी च्वाइस माना जाता है. यह भारतीय स्टूडेंट्स के लिए छह साल में डॉक्टर बनने का सपना पूरा करने के लिए अच्छा, सस्ता व आसान विकल्प है.
ये भी पढ़ें-
न कोचिंग न ट्यूशन दूसरी बार में क्रेक किया BPSC, ऐसे पैदा हुई थी अधिकारी बनने की चाहत
अच्छे विकल्प
चीन में फीस 3 से 5 लाख प्रतिवर्ष है. जिन लोगों को भारत में सरकारी सीट नहीं मिल पाती और प्राइवेट से एमबीबीएस करना उनके बस से बाहर है तो वह चीन का ऑप्शन चुन सकते हैं. एमबीबीएस के लिए यहां 12 से 15 हजार सीटें हैं. रूस, जॉर्जिया, जर्मनी, कजाकिस्तान यूक्रेन, फिलीपींस जैसे देशों में WHO,NMC,MCI जैसी इंटरनेशनल काउंसिल से मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट में भारत के स्टूडेंट्स को बतौर इंटरनेशनल स्टूडेंट्स सस्ते और अच्छे विकल्प मिलते हैं.
ये भी पढ़ें-
भारत की टॉप-500 कंपनियां कौन-सी हैं, जिनमें छात्रों को मिलनी है इंटर्नशिप?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI