MBSE Mizoram Board of School Education 10th Exam Date Sheet 2021: मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन {Mizoram Board of School Education- MBSE} ने 10वीं परीक्षा का टाइम टेबल 2021 जारी कर दिया है. परीक्षा का यह विस्तृत टाइम टेबल मिजोरम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. सभी स्टूडेंट्स जिन्होंने मिजोरम बोर्ड से कक्षा 10वीं के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. वे अब वहां से 10वीं का  टाइम टेबल चेक कर सकते हैं.


मिजोरम बोर्ड 10वीं परीक्षा की डेटशीट के मुताबिक़ HSLC की परीक्षाएं 1 अप्रैल 2021 से शुरू होगी और यह परीक्षा 15 अप्रैल 2021 को खत्म होगी.


रिपोर्ट के अनुसार इंग्लिश के पेपर की परीक्षा 1 अप्रैल, 2021 को, सोशल साइंस के पेपर की परीक्षा 5 अप्रैल को, होमसाइंस थ्योरी और आईटी थ्योरी के पेपर की परीक्षाएं 7 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाएंगी. जबकि हिंदी, मिजो, नेपाली, बंगाली, इंग्लिश भाषा की परीक्षाएं 9 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाएगी.




वहीं साइंस विषय की परीक्षा 12 अप्रैल को आयोजित की जायेगी. जबकि 15 अप्रैल 2021 को साइंस और होमसाइंस सहित अन्य विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. मिजोरम बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं सिर्फ एक शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी. मिजोरम बोर्ड से 10वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए सैंपल पेपर भी जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट्स इन सैंपल पेपर की मदद से यह जान सकेंगे कि बोर्ड परीक्षा में किस प्रकार के और कितने प्रश्न पूंछे जायेंगे.


जानें अन्य बोर्ड की परीक्षाएं कब से शुरू होगी




  1. सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मई 2021 से 10 जून 2021 के बीच आयोजित की जाएंगी, जबकि प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च 2021 से शुरू होंगी.

  2. राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं 15 मई से 15 जून के बीच आयोजित किये जाने की संभावना है.

  3. ओडिशा बोर्ड की परीक्षाएं 3 मई से 15 मई तक आयोजित होगी.

  4. यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होगी.



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI