NEET PG Counselling 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने  NEET PG 2022 काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर अपने नए विकल्प भर सकते हैं. जो उम्मीदवार अपनी पसंद में बदलाव नहीं करना चाहते हैं, उन्हें दोबारा फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है. सॉफ्टवेयर उनकी पिछली पसंद को उनकी वर्तमान पसंद के रूप में चुनेगा. उम्मीदवार अब उन संस्थानों को भी चुन सकेंगे जो पहले च्वाइस फिलिंग से गायब थे. आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, पहले दौर के अंतिम रिजल्ट की घोषणा 30 सितंबर को होगी. छात्रों को स्कूल में 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर शाम 5 बजे तक रिपोर्ट करना होगा.


एमसीसी ने कल पहले दौर के अंतिम रिजल्ट वापस ले लिए क्योंकि कुछ पीजी डीएनबी संस्थानों ने अपना पता प्रोफाइल पूरा नहीं किया था. यही कारण है कि पहले राउंड के सीट मैट्रिक्स में उनकी सीटों को शामिल किए जाने के बावजूद, उम्मीदवारों द्वारा राज्य फ़िल्टर लागू किए जाने पर उनकी सीटें च्वाइस फिलिंग के लिए दिखाई नहीं दे रही थीं.


इससे पहले मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) द्वारा 2022 के लिए एनईईटी-पीजी काउंसलिंग के राउंड -1 के अंतिम परिणाम वापस लेने के एक दिन बाद, स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक ने कहा कि प्रक्रिया को एक दिन के लिए रोकना काउंसिलिंग शेड्यूल को प्रभावित नहीं करने वाला है. ट्विटर पर DGHS के बयान में कहा गया है, सॉफ्टवेयर/वेब पोर्टल अपग्रेडेशन के कारण, कुछ सीटें च्वाइस फिलिंग के दौरान कुछ उम्मीदवारों को दिखाई नहीं दे रही थीं. इन उम्मीदवारों के अनुरोध पर, केवल छात्रों के हित में, एक दिन के लिए काउंसलिंग को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है. 


नीट पीजी काउंसलिंग 2022: राउंड 1 के लिए विकल्प कैसे भरें



  1. आधिकारिक वेबसाइट - mcc.nic.in पर जाएं 

  2. पीजी काउंसलिंग टैब पर क्लिक करें 

  3. फिर 'new online registration for round one' लिंक पर क्लिक करें 

  4. अपने क्रेडेंशियल जैसे नीट पीजी रोल नंबर, पासवर्ड, सुरक्षा पिन आदि दर्ज करें

  5. पात्रता की जांच करें और मनचाहा कॉलेज चुनें

  6. सबमिट करें और डाउनलोड करें.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan Job Alert: NIA जयपुर में निकले विभिन्न पदों पर अप्लाई करने के बचे हैं इतने दिन, जल्दी करें, हाथ से निकल न जाए मौका


UP Police Constable Recruitment 2022: यूपी पुलिस में कॉन्सटेबल के 534 पदों पर निकली वैकेंसी, स्पोर्ट्स कोटा के तहत होगी भर्ती


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI