(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NEET UG Counselling: MBBS में दाखिले के लिए आज जारी होगी दूसरे राउंड की लिस्ट, ये डॉक्यूमेंट्स कर लें तैयार
NEET UG Counselling 2024 2nd Round Result: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी नीट यूजी काउंसलिंग के सेकेंड राउंड के सीट अलॉटमेंट के नतीजे आज जारी करेगी. आगे के प्रोसेस की जानकारी यहां से ले सकते हैं.
MCC To Release NEET UG Counselling 2nd Round Result 2024 Today: नीट यूजी काउंसलिंग के सेकेंड राउंड के सीट अलॉटमेंट के नतीजे आज यानी 19 सितंबर के दिन जारी होंगे. परिणाम रिलीज होने के बाद इन्हें मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर चेक किया जा सकता है. इस राउंड में भाग लेने वाले कैंडिडेट्स देशभर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज में प्रवेश ले सकते हैं.
इस तारीख तक करना है रिपोर्ट
जिन कैंडिडेट्स का नाम सेकेंड राउंड के सीट अलॉटमेंट के नतीजों में आ जाएगा उन्हें 20 से 26 सितंबर 2024 के बीच अपने कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा. अगर वे तय समय तक कॉलेज नहीं पहुंचते हैं तो उनका सिक्योरिटी डिपॉजिट बेकार हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: हेल्थ मिनिस्ट्री ने घटाई NEET MDS की कट-ऑफ, अब ज्यादा कैंडिडेट्स को मिलेगा एडमिशन
ये डॉक्यूमेंट्स कर लें तैयार
जिन कैंडिडेट्स का नाम नीट यूजी काउंसलिंग के सेकेंड राउंड में आ जाता है उन्हें ये डॉक्यूमेंट्स तैयार रखने होंगे.
- नीट एडमिट कार्ड
- नीट स्कोरकार्ड
- क्लास दसवीं की मार्कशीट
- क्लास बारहवीं की मार्कशीट
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट
- एमसीसी द्वारा दिया गया अलॉटमेंट लेटर
- कास्ट सर्टिफिकेट (अगर एप्लीकेबल होता है तो)
- डोमिसाइल सर्टिफिकेट
- गवर्नमेंट द्वारा इश्यू की गई वैलिड फोटो आईडी
- डिसएबिलिटी सर्टिफिकेट (अगर एप्लीकेबल होता है तो)
- ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (अगर एप्लीकेबल है तो)
- एप्लीकेशन में जो फोटो लगी हैं, वैसी 8 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- एनआरआई कैंडिडेट हैं तो कुछ एडिशनल डॉक्यूमेंट्स और लगेंगे इनका डिटेल वेबसाइट से देख लें.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में ग्रुप डी के 257 पदों पर निकली भर्ती, 24 सितंबर से भरें फॉर्म, सेलेक्ट हुए तो लाखों में मिलेगी सैलरी
रिलीज होने के बाद ऐसे चेक करें रिजल्ट
- एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग के सेकेंड राउंड के सीट अलॉटमेंट के नतीजे जारी होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी mcc.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर आफको ‘यूजी मेडिकल’ नाम की टैब दिखेगी, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर ‘राउंड टू सीट अलॉटमेंट रिजल्ट’ नाम का लिंक दिखायी देगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर फिर एक नया पेज खुलेगा, जिस पर आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे.
- इन्हें डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
- ये आगे आपके काम आएगा.
अगले राउंड की करें तैयारी
जिन कैंडिडेट्स को इस राउंड में सीट अलॉट नहीं होगी उन्हें अगले राउंड की तैयारी करनी होगी. जो कैंडिडेट्स सेकेंड राउंड में पहली बार रजिस्टर हुए हैं, वे अगले राउंड में बिना फिर से रजिस्ट्रेशन कराए डायरेक्टली शामिल हो सकते हैं. अभी काउंसलिंग के कई राउंड बाकी हैं जिनके माध्यम से सीटें आवंटित की जाएंगी.
यह भी पढ़ें: 1 लाख से ज्यादा महीने की सैलरी चाहिए तो इस नौकरी के लिए तुरंत करें अप्लाई, यहां चेक कर लें डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI