NEET UG: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए च्वाइस फिलिंग आज से शुरू, देखें पूरी जानकारी
NEET UG Counselling 2022: योग्य उम्मीदवार 18 अक्टूबर के रात 11:50 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपनी पसंद भर सकते हैं और लॉक कर सकते हैं.
UG Counselling 2022 Round 1: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2022) काउंसलिंग के लिए च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग प्रोसेस आज यानी 15 अक्टूबर से शुरू कर दी है. एमसीसी के एक अधिकारी ने कहा कि रीसेट / अनलॉक रजिस्ट्रेशन लिंक अब यूजी काउंसलिंग 2022 राउंड 1 के लिए सक्रिय हो गया है.
उम्मीदवार 18 अक्टूबर के रात 11:50 बजे तक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपनी च्वाइस लॉक कर सकते हैं. वहीं यूजी काउंसलिंग 2022 के राउंड -1 के लिए रजिस्ट्रेशन और फीस पेमेंट की सुविधा 17 अक्टूबर 2022 के रात 9:00 बजे तक उपलब्ध है. एमसीसी सरकारी कॉलेजों में 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) सीटों और डीम्ड / केंद्रीय विश्वविद्यालयों, ईएसआईसी / एएफएमएस, एम्स, जेआईपीएमईआर और बीएससी नर्सिंग में 100 प्रतिशत सीटों के लिए एनईईटी यूजी काउंसलिंग आयोजित करेगा.
नीट यूजी काउंसलिंग 2022: स्टेप बाय स्टेप गाइड टू फिल चॉइस
- एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं
- होमपेज पर, 'यूजी मेडिकल काउंसलिंग' सेक्शन पर क्लिक करें
- “न्यू रजिस्ट्रेशन राउंड 1” लिंक पर क्लिक करें
- NEET UG रोल नंबर, पासवर्ड, सिक्योरिटी पिन के साथ अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और पोर्टल में साइन इन करें
- चॉइस फिलिंग पोर्टल पर जाएं और वरीयता क्रम में ज्यादा से ज्यादा विकल्प भरें
- चॉइस को लॉक करें और सबमिट टैब पर क्लिक करें
- डाउनलोड करें और प्रिंट करें
संबंधित विश्वविद्यालयों / संस्थानों द्वारा इंटरनल उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन 17 अक्टूबर से किया जाएगा. सीट आवंटन 19 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच होगा. NEET UG 2022 काउंसलिंग राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट 21 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा. NEET UG काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवार 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच कॉलेजों में एडमिशन के लिए रिपोर्ट कर सकेंगे. राउंड 1 के रिजल्ट के बाद, राउंड 2 का रजिस्ट्रेशन 02 नवंबर से शुरू होगा.
NEET UG 2022 काउंसलिंग: आवश्यक दस्तावेजों की सूची
NEET उम्मीदवारों की सुविधा के लिए, हमने आपको NEET UG 2022 काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान आवश्यक दस्तावेजों की एक सूची दी है.
- नीट यूजी एडमिट कार्ड
- नीट यूजी रैंक कार्ड
- उम्मीदवार की फोटो
- उम्मीदवार के साइन
- जन्म प्रमाण या कक्षा 10 पास प्रमाण पत्र
- कक्षा 12 की अंकतालिका या प्रमाण पत्र
- कैटेगरी प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)
- चरित्र प्रमाण पत्र
- मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट, और पहचान प्रमाण
NEET UG 2022/NEET PG 2022 काउंसलिंग के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया mcc.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट देखें.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI