MCC Warns About Fake Allotment Letter Of NEET UG Counselling 2020: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट यूजी काउंसलिंग 2020 को लेकर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक नोटिस को फेक बताया है. इस नोटिस के माध्यम से फेक एलॉटमेंट लेटर सर्कुलेट किया जा रहा है जो एमसीसी ने जारी ही नहीं किया. इस एलॉटमेंट लेटर की दूसरी कमी ये हैं कि इसमें नॉमिनेशंस के आधार पर कैंडिडटे्स को सीट का आंवटन किया गया है जो एमसीसी कभी नहीं करता.
एमसीसी ने इस बाबत नोटिस जारी करके साफ किया है कि उनके द्वारा ऐसा कोई भी एलॉटमेंट लेटर जारी नहीं हुआ है और कैंडिडेटस ऐसे किसी भी फेक एलॉटमेंट लेटर के चक्कर में न आएं और न ही ऐसी झूठी खबरों को आगे फॉरवर्ड करें.
केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर करें विश्वास –
इस बारे में कमेटी ने आगे कहा है कि स्टूडेंट्स से रिक्वेस्ट है कि वे केवल एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जानकारी पर ही भरोसा करें और यहां रिलीज एलॉटमेंट लेटर्स को ही फाइनल मानें. कहीं और से जारी किसी भी एलॉटमेंट लेटर या नोटिस पर कतई भी विश्वास करने की जरूरत नहीं है. किसी भी प्रकार की कोई जानकारी चाहिए तो केवल मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की वेबसाइट से लें. अभी तक वेबसाइट पर केवल उन कैंडिडेट्स के एलॉटमेंट लेटर उपलब्ध कराए गए हैं जिन्हें जारी सूची के अनुसार कहीं न कहीं सीट आवंटित कर दी गई है.
क्या लिखा है नोटिस में –
नोटिस में एमसीसी ने आगे कहा है कि वे कभी नॉमिनेशंस के बेस पर किसी को सीट एलॉट नहीं करते बल्कि ये काम मेरिट के आधार पर ही होता है. ऐसी झूठी खबर फैलाने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी. यही नहीं स्टूडेंट्स को भी यह सलाह दी गई है कि अगर उन्हें ऐसा कोई भी एलॉटमेंट लेटर प्राप्त हो तो वे इसकी शिकायत साइबर क्राइम सेल में करें या फिर एफआईआर दर्ज कराएं.
नीट की दूसरे राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट भी घोषित हो चुका है. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे केवल ऑफिशियल वेबसाइट से ही एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करें और समय के अंदर अपने कॉलेज में रिपोर्ट करें.
IAS Success Story: ना के बराबर सुविधाओं वाले छोटे से गांव से निकलकर विशाल ऐसे बनें IAS ऑफिसर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI