NEET PG Counselling: फर्जीवाड़े से बचें, सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट से ही अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करें छात्र- MCC की चेतावनी
NEET PG Counselling 2022: एनईईटी पीजी काउंसलिंग 2022 के फर्जी सीट अलॉटमेंट लेटर को लेकर MCC ने चेतावनी जारी की है.
NEET PG Counselling 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट पीजी काउंसलिंग 2022 को लेकर आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर सभी मेडिकल उम्मीदवारों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. एमसीसी ने सभी NEET PG उम्मीदवारों को MCC या DGHS के नाम पर 'फर्जी एजेंटों' द्वारा जारी किए जा रहे सीट अलॉटमेंट लेटर के प्रति सावधान रहने की सलाह दी है.
MCC की ओर से जारी नोटिस के अनुसार एससीसी नामांकन के आधार पर सीटों का आवंटन नहीं करता है. साथ ही, नीट परीक्षा में सफल छात्रों को डीजीएचएस के एमसीसी द्वारा कोई पत्र जारी नहीं किया जाता है. जिन उम्मीदवारों को एमसीसी द्वारा सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें एमसीसी वेबसाइट से फाइनल अलॉटमेंट लैटर डाउनलोड करना होगा और एडमिशन के लिए आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा.
आधिकारिक अधिसूचना ने चेतावनी देते हुए कहा कि, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि सीटों के आवंटन के मामले में एमसीसी के अलावा किसी अन्य संस्था या व्यक्ति के द्वारा जारी किसी भी लैटर से सावधान रहें. इसके अलावा एमसीसी ने एनईईटी पीजी के उम्मीदवारों से रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सभी एक्टिविटीज को सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर ही करने का आग्रह किया है. एमसीसी ने बताया कि वो केवल एमसीसी सॉफ्टवेयर के माध्यम से उम्मीदवारों को योग्यता और उनके द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर सीटें आवंटित करती है और लैटर को एमसीसी वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.
बता दें कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) 2022 के लिए अस्थायी काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है. काउंसलिंग 15 सितंबर से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार काउंसलिंग प्रोसेस के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 23 सितंबर तक चलेंगे.
ये भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI