एक्सप्लोरर
Advertisement
इस दिन जारी किया जाएगा नीट पीजी 2024 का काउंसलिंग शेड्यूल, जानें अब तक क्या हुआ?
नीट की परीक्षा के परिणाम पर सवाल उठाते हुए 19 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. 19 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट उस याचिका पर सुनवाई करेगा.
NEET PG 2024: द फेडरेशन ऑफ़ रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने घोषणा की है कि नीट पीजी काउंसलिंग 2024 जल्द शुरू हो सकती है. उनका कहना है कि मेडिकल काउंसिल कमेटी 11 नवंबर को काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल अपनी वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी कर सकती है. संगठन ने नीट पीजी प्रवेश प्रक्रिया में हो रही देरी को लेकर असंतोष जताते हुए कहा कि एडमिशन प्रोसेस में करीब 4 महीने की देरी 2025 की टाइमलाइन के लिए एक बड़ी चुनौती है.
NEET PG 2024: 19 नवंबर को होनी है सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
नीट पीजी रिजल्ट्स और आंसर की रिलीज करने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 19 नवंबर को सुनवाई करेगा. याचिका में रिजल्ट की गड़बड़ियां और एग्जाम पैटर्न में अंतिम समय में किए गए बदलाव पर सवाल उठाए गए हैं. बता दें, 11 अगस्त को पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन कराया गया था. 23 अगस्त को करीब नीट पीजी परीक्षा देने वाले 216000 बच्चों का परिणाम घोषित किया गया. परिणाम में बड़ी संख्या में टॉप स्कोरर और दूसरी शिफ्ट में बड़ी संख्या में छात्रों के काम नंबर आने की बात सामने आई.
NEET PG 2024: 19 परीक्षार्थियों ने उठाए थे सवाल
19 परीक्षार्थियों ने नीट पीजी परीक्षा कराने वाल नेशनल बोर्ड का एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज के खिलाफ एक याचिका दायर की थी. याचिका में पारदर्शिता लाने के लिए आंसर की जारी करने और स्कोर को लेकर सवाल किए गए थे. इन सवालों के उठने के बाद पूरी परीक्षा सवालों के घेरे में आई थी. हालांकि परीक्षा कराने वाली एजेंसी ने पारदर्शिता का ध्यान रखने का दावा किया था.
NEET PG 2024: एनबीईएमएस करेगी भर्ती में राज्यों की मदद
एम्स दिल्ली के सीनियर रेजिडेंट रेडियोलॉजिस्ट और फेमा इंडिया के अध्यक्ष डॉ सुवरंकर दत्ता ने सोशल मीडिया पर एक लेटर पोस्ट करते हुए दावा किया है कि नेशनल मेडिकल कमीशन ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज को स्टेट काउंसलिंग अथॉरिटीज को अधिकृत रूप से राज्यों को काउंसलिंग के लिए सहयोग करने की निर्देश दिए हैं. कहा गया है कि बोर्ड स्टेट स्पेसिफिक मेरिट लिस्ट तैयार करने में राज्य काउंसलिंग अथॉरिटीज की स्टेट कोटा निर्धारण समेत विभिन्न विषयों पर मदद करेगा. मिनिस्ट्री आफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर को 26 अक्टूबर को लिखे गए पत्र में कई राज्यों में सेवारत अभ्यर्थियों के लिए स्टेट स्पेसिफिक इंसेंटिव मार्क्स देने के मामले समेत विभिन्न दिक्कतों को बताया गया था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
बिहार
क्रिकेट
Advertisement
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion