NEET PG 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट पोस्टग्रेजुएट 2024 (NEET PG 2024) का काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. यह शेड्यूल मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर मिल सकता है. mcc.nic.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर अभ्यर्थी अपनी काउंसलिंग की तारीख के अनुसार आगे की तैयारी कर सकता है. आइये हम बतातें हैं अब आगे कब क्या होगा...
NEET PG 2024: 7 नवंबर शुरू होगा राउंड 1
आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार मेडिकल संस्थानों द्वारा उपलब्ध कराई गई सीटों की संख्या के अनुसार सीट मैट्रिक्स का सत्यापन 7 नवंबर को होगा. इसके बाद 8 से 17 नवंबर के बीच चॉइस भरने की प्रक्रिया की जाएगी. 17 नवंबर को शाम 4:00 से रात 11:55 के बीच चॉइस को लॉक किया जाएगा. इसके बाद सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 18-19 नवंबर को होगी. पहले चरण की काउंसलिंग का रिजल्ट 20 नवंबर को जारी किया जाएगा. पहले राउंड की काउंसलिंग में सीट हासिल करने वाले छात्रों को 21 से 27 नवंबर के बीच संबंधित शिक्षण संस्थान में रिपोर्ट करना होगा.
NEET PG 2024: 4 दिसंबर से शुरू होगी दूसरा राउंड
इसके बाद 4 दिसंबर से दूसरे राउंड की काउंसलिंग शुरू होगी. इसमें 4 दिसंबर को संभावित सीट मैट्रिक्स का सत्यापन होगा. फिर 9 दिसंबर की दोपहर 3:00 बजे से पहले छात्र पेमेंट कर सकेंगे. 5 से 9 दिसंबर के बीच अभ्यर्थी अपनी चॉइस फिलिंग करेंगे और 9 दिसंबर को चॉइस लॉकिंग होगी. 10 व 11 दिसंबर को सीट अलॉटमेंट होगा. दूसरे राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट 12 दिसंबर को जारी होगा.
यह भी पढ़ें: UP Police Result 2024: सफल कैंडिडेट्स के लिए ये है आगे की प्रक्रिया, जल्द होगा पीईटी और पीएसटी, पढ़ें अपडेट
NEET PG 2024: 4 जनवरी को आएगा तीसरे राउंड का रिजल्ट
शेड्यूल के अनुसार तीसरे राउंड की काउंसलिंग की प्रक्रिया सीट मैट्रिक्स के सत्यापन के साथ 26 दिसंबर से शुरू होगी. 1 जनवरी तक पेमेंट फैसिलिटी उपलब्ध रहेगी. अभ्यर्थी इस दौरान 31 दिसंबर से पहले अपनी चॉइस को लॉक कर सकेंगे. एक जनवरी को चॉइस लॉक कर दी जाएगी और 2 व 3 जनवरी को सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू होगी. तीसरे राउंड के रिजल्ट 4 जनवरी को जारी होगा. इस राउंड में चयनित होने वाले छात्र को 6 से 13 जनवरी के बीच अपने संस्थान में रिपोर्ट करना होगा.
NEET PG 2024: 18 जनवरी से भरी जाएंगी खाली रह गई सीटें
तीन राउंड की काउंसलिंग के दौरान भी संभव है कि कई शिक्षण संस्थानों की सीटें खाली रह जाएं. इन सीटों को भरने के लिए स्ट्रे वेकेंसी राउंड कराया जाएगा. 18 जनवरी 2025 से इस राउंड के लिए संस्थानों द्वारा उपलब्ध कराई गई सीटों की सीट मेट्रिक्स तैयार होगी. इसके बाद 21 जनवरी तक अभ्यर्थी पफीज जमा कर सकेगा। साथ ही वह 21 जनवरी तक चॉइस लॉक कर सकेगा. चॉइस 21 जनवरी को लॉक हो जाएंगी और 22 व 23 जनवरी को सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी कर 24 जनवरी को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: UPSC Success Story: उत्तराखंड की इस आईएएस के पिता ने दूध बेचकर पढ़ाया था, यूपीएससी पास कर किया पिता का नाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI