अगर आपका भी नीट यूजी क्लियर नहीं हो पाया है तो निराश होने के जरूरत नहीं हैं. आज हम आपको ऐसे मेडिकल कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जो आपके करियर ऊंची उड़ान दे सकते हैं. मंगलवार को एनटीए ने नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी किया था.  यह टेस्ट एमबीबीएस और बीडीएस करने वाले कैंडिडेट के लिए होता है. इस टेस्ट में हर बार लाखों में कैंडिडेट बैठते हैं इस बार भी 20 लाख कैंडिडेट से अधिक कैंडिडेट ने फॉर्म फिल कर टेस्ट दिया. जिससे की उन्हें मेडिकल कोर्स करने के लिए एक अच्छा कॉलेज मिल जाए.


इस बार एग्जाम में 11 लाख 45 हजार 976 कैंडिडेट ने ये टेस्ट पास किया है. जबकि 9 लाख कैंडिडेट परीक्षा पास नहीं कर सके हैं. ऐसे में असफल छात्र-छात्राओं को निराश होने की जरूरत नहीं है. जब एक रास्ता बंद होता है जभी तो दूसरा रास्ता खुलता है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे कोर्स के बारे में बताएंगे जिन्हें करने के बाद आप मेडिकल लाइन में अपना भविष्य बना सकते हैं.


बीएससी इन फूड टेक्नोलॉजी/ह्यूमन न्यूट्रिशन/ न्यूट्रिशन और डाइटिशियन- इस कोर्स को करते ही आपकी लाखों कि शानदार सेलरी होगी, ये कोर्स 3 से 4 साल तक का होता है, इस कोर्स को करते ही आप बन सकते हैं फ़ूड टेक्नोलॉजिस्ट, ह्यूमन न्यूट्रिशनिस्ट आदि.


बैचलर इन ऑक्यूपेशनल थेरेपी- इस कोर्स को करें और 6 लाख तक की सैलरी कमा सकते हैं. ये कोर्स 4 से 5 साल की अवधि का होता है इस कोर्स में कैंडिडेट को 6 माह की इंटर्नशिप करनी कंपलसरी है. इस कोर्स में आपको पढाया जाता है ह्यूमन एनाटॉमी, ह्यूमन फिजियोलॉजी आदि.


बैचलर ऑफ साइंस इन कार्डियक- इस कोर्स को करके आप सालाना लाखों की कमाई कर सकते हैं. यह कोर्स 4 वर्ष का है, इस कोर्स में लिम्फैटिक टिश्यू जैसे कार्डियोवैस्कुलर बीमारियों आदि के बारे में पढ़ाया जाता हैं.


बीएससी नर्सिंग- अगर आप भी नर्स बनना चाहते हैं और मरीजों की सेवा करना चाहते हैं तो ये 4 साल की  बैचलर डिग्री करके आप लाखों का सालाना पैकेज कमा सकते है. कुछ स्टेट में नीट रिजल्ट के मार्क्स से ही एडमिशन होता है लेकिन हर जगह नीट कम्पलसरी नहीं है. बीएससी नर्सिंग कोर्स करके आप बन सकते हैं नर्सिंग टीचर, रजिस्टर्ड नर्स आदि.


यह भी पढ़ें- ​Career in IT Sector: IT सेक्टर में शानदार करियर बनाने के लिर करें ये शॉर्ट टर्म कोर्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI