एक्सप्लोरर
Advertisement
UPSC Success Story: मिलिए उस महिला से जिसने यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस बनने के लिए छोड़ दिया था मेडिकल करियर
मूल रूप से हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखने वाली तरुणा ने पहले ही प्रयास में परीक्षा पास की थी. तैयारी के लिए उन्होंने मेडिकल करियर को छोड़ दिया था.
UPSC Success Story: संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा को देश की सबसे कठिन और चुनौतियाें भारी परीक्षाओं में एक माना जाता है. कहते हैं इस परीक्षा की तैयारी से पहले कई बार चुनौती इतनी बड़ी होती है कि उन्हें यह तय करना पड़ता है कि वह किस दिशा में आगे बढ़ेंगे.
ऐसी ही एक चुनौती का सामना करते हुए एक हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से ताल्लुक रखने वाली एक युवा ने यूपीएससी की तैयारी करने के लिए हेल्थ मेडिकल करियर छोड़ दिया था. हम बात कर रहे हैं तरुणा कमल की, जिन्होंने 2023 की सिविल सेवा परीक्षा में 203वीं रैंक हासिल कर इस परीक्षा को पास किया था.
UPSC Success Story: कौन है तरुणा कमल
मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की बल्ह वैली से ताल्लुक रखने वाली तरुणा कमल के पिता स्थान पिता स्थानीय निकाय में सफाई ठेकेदार है. जबकि मां घरेलू महिला हैं. 26 जून 1997 को जन्मी तरुणा ने 12वीं तक की पढ़ाई मॉडर्न पब्लिक स्कूल रत्ती में पूरी की. इस के बाद उन्होंने वेटरिनरी डॉक्टर के तौर पर अपनी ट्रेनिंग शुरू की. हालांकि इसी बीच उनके मन में यूपीएससी एग्जाम देने की तैयारी करने की इच्छा जागी, जिसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ में एक कोचिंग क्लास में एडमिशन ले लिया.
यह भी पढ़ें: UPSC Success Story: उत्तराखंड की इस आईएएस के पिता ने दूध बेचकर पढ़ाया था, यूपीएससी पास कर किया पिता का नाम
तरुणा ने इस सबसे मुश्किल माने जाने वाली परीक्षा को पहले ही प्रयास में पास किया था. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में तरुण ने बताया कि यूपीएससी की तैयारी के दौरान उनकी मेडिकल स्टडीज एक बड़ी चुनौती के रूप में उभर कर सामने आई थी. हालांकि परिवार और माता-पिता के समर्थन की वजह से वह हर परेशानी से उबर कर आगे बढ़ीं और सफलता हासिल की. इस परेशानी से निपटने के लिए भी उन्होंने मेडिकल करियर को अलविदा कह दिया.
यह भी पढ़ें: UP Police Result 2024: सफल कैंडिडेट्स के लिए ये है आगे की प्रक्रिया, जल्द होगा पीईटी और पीएसटी, पढ़ें अपडेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
अभिषेक अग्रवालफिल्म निर्माता
Opinion