TN Inter Result 2023 S Nandini Got Full Marks: डायरेक्ट्रेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशंस, तमिलनाडु ने क्लास 12वीं या एचएससी के नतीजे हाल ही में जारी किए हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद टॉपर्स की सूची भी जारी की गई और इसमें एक नाम प्रमुखता से छाया दिखा और वो हैं डिंडीगुल जिले की एस नंदिनी. दरअसल नंदिनी ने 600 में से 600 अंक पाकर रिकॉर्ड बना दिया है. नंदिनी का नाम इस वजह से भी गर्व से लिया जा रहा है कि वे एक बेहद ही साधारण परिवार से हैं जहां पढ़ाई के लिए उन्हें बहुत सुख-सुविधाओं या ट्यूशन वगैरह का सहारा नहीं मिला. फिर भी नंदिनी ने ये कमाल कर दिखाया.


पिता करते हैं मजदूरी


नंदिनी के पिता दिहाड़ी मजदूर हैं और कारपेंटर का काम करते हैं. उनकी माता जी हाउस वाइफ हैं और नंदिनी का एक छोटा भाई है जो क्लास 6वीं में पढ़ता है. नंदिनी की पढ़ाई सरकारी स्कूल से हुई है और उन्होंने हमेशा अच्छे अंक पाए हैं.


पिता ही हैं मोटिवेशन


एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक नंदिनी का कहना है कि उनके पिता ने हमेशा पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने अन्नामलाईयर मिल्स गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई की और वे एलकेजी से इसी स्कूल में पढ़ती हैं. अपने व्यवहार और बुद्धिमत्ता की वजह से वे हमेशा से टीचर्स की फेवरेट रही हैं.


नहीं होने दी कोई कमी


नंदिनी कहती हैं कि उनके पिता ने बहुत कमाई न होने के बावजूद कभी पढ़ाई में किसी चीज की कमी नहीं होने दी. हमेशा उन्हें प्रोत्साहित किया और ये भी कहा कि पढ़ाई के लिए जिस भी चीज की जरूरत पड़ेगी वे लाकर देंगे लेकिन पढ़ाई बीच में बंद नहीं होगी.


इन्हें दिया सफलता का श्रेय


नंदिनी अपनी सफलता का श्रेय अपनी दादी मां, पिता सरवन कुमार और माता जी एस भानुप्रिया के अलावा स्कूल टीचर्स को देती हैं. उनके टीचर्स ने हमेशा उनका सहयोग किया और उन्हें कभी ट्यूशन नहीं लेना पड़ा.


यह भी पढ़ें: UGC नेट के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI