मेघालय में 15 अगस्त के बाद से खुल सकते हैं स्कूल-कॉलेज, शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत
मेघालय में 15 अगस्त के बाद से शिक्षण संस्थान खोले जा सकते हैं. शिक्षा मंत्री एल रिमबुई ने कहा है कि कक्षाओं में पढ़ाई दोबारा शुरू करने की जरूरत है खासतौर पर हायर क्लासेज की.
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातर हो रही गिरावट को देखते हुए एक बार फिर से स्कूल कॉलेज खुलने लगे हैं. कई राज्यों में स्कूल खुल चुके हैं वहीं कई राज्यों ने जल्द ही स्कूल-कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान खोलने का एलान किया है. इसी कड़ी में मेघालय के शिक्षा मंत्री ने भी 15 अगस्त के बाद स्कूल-कॉलेज खोलने के संकेत दिए हैं.
मेघालय के शिक्षा मंत्री एल रिमबुई ने कहा कि राज्य में 15 अगस्त के बाद से शिक्षण संस्थान खोले जा सकते हैं. शिक्षा मंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कक्षाओं में पढ़ाई दोबारा शुरू करने की जरूरत है, खासतौर पर उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई शुरू किए जाने की अधिक आवश्यकता है.
50 प्रतिशत छात्रों का हो चुका है टीकाकरण
शिक्षा मंत्री ने शुक्रवार को कहा,‘‘ कोविड-19 रोधी टीके लगवाने के पात्र छात्रों में से 50 प्रतिशत छात्रों का वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है. अगस्त के मध्य तक इसके और बढ़ने की उम्मीद है. जब सब कुछ खुल गया है, यहां तक कि बाजार भी खुल गए हैं तो स्कूल क्यों नहीं? यह मेरा व्यक्तिगत मत है, लेकिन इस पर निर्णय स्वास्थ्य विभाग के साथ मिल कर लिया जाएगा.’’
शिक्षा मंत्री ने लोगों से टीका लगवाने की अपील की
उन्होंने छात्रों को सुरक्षित माहौल मुहैया कराने के लिए लोगों से टीके लगवाने की अपील की. मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे बेहद खुशी है कि राज्य में प्रतिदिन कम से कम 10,000 लोग टीके लगवा रहे हैं, तो ऐसे में मैं राज्यभर के अभिभावकों और मित्रों से अपील करूंगा कि हम खुद को टीका लगवा कर छात्रों को शिक्षा मुहैया कराएं.’’
ये भी पढ़ें
JEE Main Result 2021: जेईई मेन परिणाम 2021 घोषित, 17 उम्मीदवारों ने प्राप्त किए 100 पर्सेंटाइल
DU ने फैसला पलटा, 16 अगस्त से साइंस स्टूडेंट्स के लिए शुरू नहीं होंगी फिजिकल क्लासेज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI