मेघालय टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (MTET) 2021 के एडमिट कार्ड शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण निदेशालय, मेघालय सरकार द्वारा जारी कर दिये गये हैं. जिन उम्मीदवारों ने MTET 2021 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट megpgrams.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


मेघालय TET 2021 परीक्षा 9 अक्टूबर  2021 को लोअर प्राइमरी लेवल या कक्षा 1 से 5 के लिए आयोजित होने वाली है. परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी और ये सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. हालांकि दिव्यांगों को परीक्षा लिखने के लिए 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा.


मेघालय TET एडमिट कार्ड 2021 कैसे करें डाउनलोड



  • सबसे पहले शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण निदेशालय, मेघालय सरकार की आधिकारिक वेबसाइट megpgrams.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर उपलब्ध 'लेटेस्ट अपडेट' सेक्शन में जाएं.

  • उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है “MTET 2021 के लिए ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करें”

  • अपना फर्स्ट नेम दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट लेकर रख लें.


बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा सेंटर में नहीं दी जाएगी एंट्री


परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 31 अगस्त  2021 थी. उम्मीदवार ध्यान दें कि मेघालय TET एडमिट कार्ड जरूरी डॉक्यूमेंट है और इसके बिना किसी भी उम्मीदवार को एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी. उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 2 घंटे पहले परीक्षा स्थल पर रिपोर्ट करना होगा. परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, टैबलेट या किसी भी कम्यूनिकेशन डिवाइस का उपयोग सख्त वर्जित है.


ये भी पढ़ें


UPSC Civil Services Result 2020: सिविल सेवा परिणाम 2020 के मार्क्स जारी, यहां चेक करें टॉपर्स के स्कोर


GATE 2022: गेट 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन 30 सितंबर तक बढ़ी, चेक करें लेटेस्ट अपडेट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI