Meghalaya TET 2021 Preparation Tips: फर्स्ट अटेम्प्ट में मेघायल TET 2021 को करना है क्रैक, यहां जानें स्ट्रैटजी और Tips
मेघालय TET 2021 को पहले अटेम्प्ट में पास करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों को सीडीपी, साइंस और मैथ्स व अन्य टॉपिक्स से फंडामेंटल की अच्छी अंडरस्टैंडिंग हो. यहां हम कुछ टिप्स दे रहे हैं.
डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (DERT) इस साल टेंटेटिवली रूप से मेघालय TET 2021 परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा राज्य में फिजकल सेंट्रर्स ऑफ़लाइन टेस्ट के रूप में आयोजित की जाती है. क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स को मेघालय TET सर्टिफिकेट अवार्ड किया जाता है. इस सर्टिफिकेट के बाद उम्मीदवार राज्य से एफिलिएटेड स्कूलों में शिक्षक के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
हाल ही में DERT ने मेघालय TET 2021 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 31 अगस्त, 2021 तक बढ़ा दी है. इससे पहले, मेघालय टीईटी 2021 को 28 अगस्त 2021 को आयोजित किया जाना था. हालांकि, रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाए जान के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा की रिवाइज्ड तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेघालय TET एडमिट कार्ड 2021 जारी किए जाएंगे. जल्द ही परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी जाएगी. ऐसे में कैंडिडेट्स के पास फिलहाल तैयारी का कुछ और समय है. चलिए यहां जानते हैं एग्जाम की तैयारी को लेकर कुछ महत्वपूर्ण टिप्स
सिलेबस और एग्जाम स्कीम को समझें
मेघालय टीईटी 2021 सिलेबस और एग्जाम की स्कीम आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध है और यह रिकमेंड किया जाता है कि उम्मीदवार किसी भी महत्वपूर्ण विषय को समझने के लिए इसे जरूर व्यू करें.जैसे चाइल्ड डेवलेपमेंट एंड पेडोगोजी जैसे सेक्शन काफी महत्वपूर्ण हैं और इसमें एग्जाम की स्टडी के लिए बड़ी संख्या में सब-टॉपिक्स शामिल हैं. इसी तरह, उम्मीदवार अन्य विषयों जैसे लैंग्वेज के पेपर, मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस और एनवायरमेंट स्टडीज के लिए भी ऐसा ही कर सकते हैं.
पिछले सालों के प्रश्न पत्रों को सॉल्व करें
यह हमेशा रिकमेंड किया जाता है कि उम्मीदवारों को स्मार्ट तरीके से तैयारी करने के लिए मेघालय टीईटी के पिछले सालों के प्रश्न पत्रों को हल करना चाहिए. यह बेहद जरूरी है कि कैंडिडेट्स उन टॉपिक्स की स्टडी पर पूरा फोकस करे जिनमें हाईएस्ट मार्क्स स्कोर किए जा सकते हैं. पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को सॉल्व करने से उम्मीदवारों को ये आइडिया जाता है कि किन सब्जेक्ट्स में अच्छा स्कोर किया जा सकता है. वहीं अगर कोई टॉपिक छूट गया है तो कैंडिडेट्स सिलेबस से उसकी तैयारी कर सकते हैं.
TET परीक्षा को क्रैक करने के लिए प्रैक्टिस बेहद जरूरी
किसी भी टीईटी एग्जाम को क्रैक करने के लिए प्रैक्टिस बेहद जरूरी है. और मेघालय टीईटी इस नियम का अपवाद नहीं है. पेपर हल करने के बाद सही उत्तरों की जांच करने के लिए संबंधित वर्ष की मेघालय टीईटी आंसर-की के रेफरेंस के साथ पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को हल किया जाना चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवारों को टीईटी एग्जाम के लिए प्रैक्टिस पेपर्स,न्यूमरिकल प्रॉब्लम्स सॉल्व करना चाहिए. टीईटी परीक्षा के लिए चाइल्ड डेवलेपमेंट एंड पेडागोजी क्वेश्चन बैंक्स सॉल्व किए जाने चाहिए. इसके साथ ही साइंस और मैथ्स जैसे विषयों के लिए काफी प्रैक्टिस की जरूरत होती है.
शार्ट नोट्स जरूर बनाएं
मेघालय TET परीक्षा के लिए तैयारी की एक महत्वपूर्ण स्ट्रैटजी शॉर्ट नोट्स बनाना है. विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के टॉपर्स की ये आदत होती है कि वे खुद के शॉर्ट नोट्स तैयार करते हैं और एग्जाम के लास्ट के दिनों में उन्हीं नोट्स से जमकर रिविजन करते हैं. शार्ट नोट्स उम्मीदवारों को जो कुछ उन्होंने पढ़ा है उसे सही तरीके से याद रखने में काफी मदद करते हैं.
सभी टॉपिक्स के फंडामेंटल कॉन्सेप्ट्स क्लियर होना चाहिए
मेघालय टीईटी 2021 की मेरिट लिस्ट में टॉप पर पहुंचना डेडिकेशन और कड़ी मेहनत के बिना संभव नहीं है. हालांकि तैयारी के लिए स्मार्ट स्ट्रैटजी की हमेशा सिफारिश की जाती है. यह भी सच है कि उम्मीदवारों को फंडामेंटल कॉन्सेप्ट्स जैसे कि साइंटिफिक थ्योरीज, उनकी एक्सप्लेनेशन, इंटरप्रिटेशन एंड एप्लीकेशन से अच्छी तरह वाकिफ होना चाहिए. इसी तरह, उम्मीदवारों को मैथमैटिकल कॉन्सेप्ट्स और फॉर्मूले के बारे में भी पता होना चाहिए और यह जानना चाहिए कि एग्जाम के सिलेबस के दायरे में मैथ्स की प्रॉब्लम्स को हल करने के लिए उनको यूज कैसे करना है.
रिविजन और मॉक टेस्ट बेहद जरूरी
लास्ट में ये भी रिकमेंड किया जाता है कि उम्मीदवार परीक्षा के लिए रोज रिविजन और प्रैक्टिस जरूर करें. किसी टॉपिक की समझ या तैयारी जानने के लिए कम से कम 2 से 3 मॉक टेस्ट हल करना चाहिए.
ये भी पढ़ें
NEET 2021 Tips : मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम को कैसे करें अटेम्प्ट, NTA ने शेयर किए Tips
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI