मर्चेंट नेवी अफसर बनने के लिए क्या पढ़ाई करनी होगी, सैलरी जानकर हो जाएंगे खुश
Merchant Navy: अगर आपको भी एडवेंचर का शौक है और ऐसी ही जॉब पाना चाहते हैं तो आपके लिए मर्चेंट नेवी बेहद ही शानदार विकल्प है. बढ़िया सैलरी के साथ आप इस जॉब में पूरी दुनिया की सैर भी कर सकते हैं.
Merchant Navy Career Options: जब भी कभी अच्छी सैलरी पैकेज वाली जॉब की बात आती है तो मर्चेंट नेवी का नाम उसमें जरूर आता है. मर्चेंट नेवी में युवाओं के लिए विभिन्न अवसर होते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप मर्चेंट नेवी में अफसर बन सकते हैं. ये मुकाम हासिल करने के लिए आपको किस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. इसके अलावा एक मर्चेंट नेवी अधिकारी को कितनी सैलरी मिलती है और हमारे देश में बेस्ट मर्चेंट नेवी कोर्स के लिए कौन-कौन से संस्थान हैं.
मर्चेंट नेवी में शामिल होकर आप दुनिया भर में घूम सकते हैं. मर्चेंट नेवी में जाने के लिए कोर्स करने के लिए छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 12वीं क्लास पास होना चाहिए. छात्र को एग्जाम में कम से कम 60 फीसदी अंक के साथ सफल होना चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थी की उम्र 17 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. साथ ही साथ मर्चेंट नेवी कोर्स में दाखिला पाने के लिए फिजिकल फिटनेस सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है.
ये हैं जरूरी कोर्स
कोर्स में दाखिले के लिए छात्र को एंट्रेंस एग्जाम देना होता है. इस परीक्षा में परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, मैथमेटिक्स, अंग्रेजी और लॉजिकल रीजनिंग से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. जिसके बाद परीक्षा पास करने वाले छात्रों को काउंसलिंग के आधार पर कॉलेज एलॉट होते हैं. आप ऑफिसर बनने के लिए डिप्लोमा इन नॉटिकल साइंस, बीएससी इन नॉटिकल साइंस व मरीन इंजीनियरिंग में बीटेक कोर्स कर सकते हैं.
कितनी मिलती है सैलरी
सैलरी की बात करें तो मर्चेंट नेवी में शुरुआत में ही 60 से लेकर 80 हजार रुपये तक मिलते हैं. जब आप डेक ऑफिसर बन जाते हैं तो आपकी सैलरी 1.5 लाख रुपये के आसपास पहुंच जाती है. इसके अलावा समय-समय पर प्रमोशन मिलते रहने पर आपकी मासिक सैलरी 5 लाख रुपये महीने से भी अधिक हो सकती है.
यह भी पढ़ें- 12वीं के बाद किस सबजेक्ट में BSc करें कि पैसा मिले और नौकरी भी शानदार मिल जाए
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI