MES Draughtsman and Supervisor Recruitment 2021: मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज (MES) ने ड्रॉट्समैन और सुपरवाइजर के 502 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 12 अप्रैल 2021 है. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.


भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें 


आवेदन शुरू होने की तारीख- 22 मार्च 2021


आवेदन की आखिरी तारीख- 12 अप्रैल 2021


आवेदन शुल्क की आखिरी तारीख- 12 अप्रैल 2021


लिखित परीक्षा की तारीख- 16 मई 2021


जरूरी शैक्षणिक योग्यता


मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक ड्रॉट्समैन के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास आर्किटेक्चर में डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं सुपरवाइजर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, स्टैटिसटिक्स, बिजनेस स्टडीज, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री और एक साल का अनुभव होना चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें.


उम्र सीमा और आवेदन शुल्क


इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी. जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है. वहीं एससी, एसटी और महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ई-चालान या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है.


ऐसे करें आवेदन


इन पदों के लिए आवेदन आप मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mesgovonline.com/ पर जाकर कर सकते हैं. यहां आपको भर्तियों का नोटिफिकेशन मिल जाएगा जिसे ध्यान से पढ़ लें. आवेदन फॉर्म में गलती होने पर यह निरस्त किया जा सकता है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI