MET 2020 Counselling Registration Begins: मनिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन ने एमईटी 2020 काउंसिलंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने मनिपाल एंट्रेंस टेस्ट (MET) पास कर लिया है, वे संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है counselling.manipal.edu. काउंसलिंग के लिए आवेदन करने के पहले कैंडिडेट्स को लॉगइन करना होगा और अपने रजिस्ट्रेशन डिटेल्स साथ ही सारे डॉक्यूमेंट्स आदि अपलोड करने होंगे. इसके बाद ही वे अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स की च्वॉइस रख सकते हैं. ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है.


इन स्टेप्स को फॉलो करके करें आवेदन –


काउंसलिंग के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.


यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो MET 2020 Counselling Link.


इस एमईटी 2020 काउंसलिंग लिंक पर अपना एप्लीकेशन नंबर और ओटीबीएस पासवर्ड डालें और एंटर का बटन दबा दें.


अब अपने सभी डिटेल्स डालकर एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा करें.


फॉर्म कंप्लीट हो जाने के बाद सबमिट का बटन दबाकर एप्लीकेशन सबमिट कर दें. इसी के साथ काउंसलिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.


अन्य जानकारियां –


एमईटी काउंसलिंग एप्लीकेशन सबमिट करते समय कैंडिडेट्स को अपने बहुत से जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे क्लास 12 की मार्कशीट, जेईई मेन्स जनवरी 2020 का स्कोर, स्कोलेस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट का स्कोर या कोई और सीईटी स्कोर जो भी उनके पास हो, उसे भी अपलोड करना होगा. सीट एलॉटमेंट की सूची प्रकाशित होने के बाद अगर सीट्स खाली रहती हैं तो हो सकता है स्पॉट काउंसलिंग संस्थान द्वारा कंडक्ट करायी जाए ताकि सारी सीट्स भर जाएं.


कैंडिडेट्स इस बात का भी ध्यान रखें कि सीट एलॉटमेंट के बाद वे दिए गए समय के अंदर फीस डिपॉजिट कर दें तभी उनका एडमिशन कंफर्म माना जाएगा. बिना फीस भरे प्रक्रिया पूरी नहीं होगी.


BHU एडमिट कार्ड 2020 जल्द हो सकते हैं जारी, यहां से करें डाउनलोड

IAS Success Story: निबंध के पेपर में कैसे पाएं श्रेष्ठ अंक? जानते हैं UPSC टॉपर चाहत से

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI