महाराष्ट्र एमबीए सीईटी 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. MBA, MMS प्रोफेशनल कोर्सेस में एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवार 17 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि MH MBA CET 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया निर्धारित ऑफिशियल वेबसाइट mba2021.mahacet.org पर ऑनलाइन की जानी चाहिए.
महाराष्ट्र के उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने ट्वीट भी किया है कि, “शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए एमबीए / एमएमएस प्रोफेशनल पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22/06/2021 से 17/07/2021 तक जारी रहेगी.
MBA CET 2021 स्कोर वाले छात्रों को सरकारी कॉलेजों में मिलता है एडमिशन
वैलिड महाराष्ट्र MBA CET 2021 स्कोर रखने वाले छात्र राज्य भर के विभिन्न सरकारी एफिलिएटेड कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में एडमिशन ले सकते हैं. एग्जाम कंडक्टिंग सेल ने सूचना बुलेटिन भी जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि महत्वपूर्ण तिथियों, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जल्द घोषित किए जाएंगे.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र MBA CET 2021 परीक्षा महाराष्ट्र राज्य के भीतर और बाहर विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 17 जुलाई 2021 को रात 11:15 बजे तक किया जा सकता है. इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन शेड्यूल और इंफॉर्मेशन नोटिस स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल के ऑफिशियल वेब पेज पर उपलब्ध कराया गया है.
महाराष्ट्र MBA CET 2021 के लिए कैसे करें अप्लाई
MBA एंट्रेंस एग्जाम के लिए सबसे पहले महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल की ऑफिशियल वेबसाइट mba2021.mahacet.org पर जाएं.
होमपेज पर ‘महाराष्ट्र MBA CET 2021’ लिंक पर क्लिक करें
सभी जरूरी डिटेल्स भरे और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए सबमिट पर क्लिक कर दें.
इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड एंटर करें
ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें और सबमिट पर क्लि कर दें.
भविष्य के संदर्भ के लिए MAH MBA CET 2021 एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट भी ले लें.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI