Universities Can Conduct Exams 2020: मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने यूनियर हायर एजुकेशन सेक्रेटरी को यूनिवर्सिटी एग्जाम कंडक्ट कराने की परमीशन दे दी है. इसके साथ ही उन्होंने अपने निर्णय में कहा कि ये परीक्षाएं स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीज़र के अंतर्गत कंडक्ट करायी जाएं. विशेषकर फाइनल ईयर स्टूडेंट्स की परीक्षाएं जरूर आयोजित हों और स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के पास न किया जाए. यूजीसी की गाइडलाइंस में पहले भी यह बात कही जा चुकी है, कि फाइनल ईयर स्टूडेंट्स की परीक्षाएं आयोजित करनी होंगी.


बयान में कहा गया है, ‘‘परीक्षाओं के संबंध में यूजीसी और विश्वविद्यालयों के अकादमिक कैलेंडर के दिशा-निर्देशानुसार और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मंजूर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार सालाना परीक्षाएं अनिवार्य रूप से आयोजित कराई जानी हैं’’

कोरोना वायरस महामारी को काबू करने के लिए देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया था. देश के विश्वविद्यालयों एवं अन्य शिक्षण संस्थाओं द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाएं मार्च से टाली जा रही थीं. देश में अनलॉक चरणों के दौरान निरुद्ध क्षेत्रों को छोड़कर सभी इलाकों में कई गतिविधियों की अनुमति दे दी गई है, लेकिन स्कूलों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों और अन्य अकादमिक संस्थानों का नियमित संचालन शुरू नहीं हुआ है.


स्टूडेंट्स कर रहे थे परीक्षा कैंसिल करने की मांग –
देशभर में स्टूडेंट्स परीक्षाएं कैंसिल करने का अनुरोध कर रहे थे. सीबीएसई, नीट और जेईई जैसी बड़ी परीक्षाओं के कैंसिल हो जाने से उन्हें यूनिवर्सिटी एग्जाम्स भी कैंसिल हो जाने की अच्छी उम्मीद थी. कोरोना के कारण परीक्षाएं रद्द करने की मांग उठायी जा रही थी.


सोशल मीडिया इस तरह के मैसेजेस से भरा पड़ा था, जिनमें एग्जाम न कराने के लिए बहुत से कारण दिए जा रहे थे. हालांकि अब इस बाबत फैसला आ गया है और परीक्षाएं आयोजित होंगी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI