MHC Recruitment 2021: मद्रास हाईकोर्ट ने चतुर्थ श्रेणी के 3557 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आठवीं पास उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पूरे होने के बाद मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को ओरल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. जो इस टेस्ट को पास करेंगे, उनकी इन पदों पर नियुक्ति कर दी जाएगी. आवेदन 19 अप्रैल 2021 से शुरू हो चुके हैं. 


इन पदों पर निकली हैं भर्तियां


जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑफिस असिस्टेंट, वॉचमैन, नाइट वॉचमैन, मसालची, स्वीपर, सेनेटरी वर्कर, गार्डनर, वाटरमैन समेत विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएंगी. कुल पदों की संख्या 3557 है. 


भर्ती से संबंधित जरूरी तारीखें


इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 अप्रैल 2021 से शुरू हो गए हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 जून 2021 है. ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशियल  नोटिफिकेशन देख सकते हैं.


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा


इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 8वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा उन्हें करैक्टर सर्टिफिकेट भी जमा करना होगा. आवेदकों को तमिल भाषा का ज्ञान होना जरूरी है. इन विभिन्न पदों पर 18 से 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट मिलेगी.


कैसे करें आवेदन


इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको मद्रास हाईकोर्ट रिक्रूटमेंट की ऑफिशल वेबसाइट www.mhc.tn.gov.in/recruitment पर जाना होगा. यहां अब आप अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन फॉर्म पूरा कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI