(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MHT CET 2020 Exam Dates: अक्टूबर में होगी महाराष्ट्र CET 2020, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान, पढ़ें डिटेल्स
Maharashtra Common Entrance Test Schedule: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की तिथि जारी कर दी गई है. ये परीक्षाएं 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के मध्य आयोजित की जायेगी.
MHT CET 2020 Exam Dates: महाराष्ट्र डिपार्टमेंट ऑफ़ हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन ने MHT CET 2020 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक MHT CET 2020 की परीक्षा 01 अक्टूबर 2020 से 15 अक्टूबर 2020 के बीच आयोजित कराई जाएगी. MHT CET एग्जाम डेट की यह जानकारी महाराष्ट्र के उच्च शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने आज एक ट्वीट करके दिया है.
साथ में यह भी कहा गया है कि MHT CET 2020 परीक्षा ऑफलाइन मोड में कराई जाएगी या ऑनलाइन मोड में और परीक्षा का टाइप क्या होगा? इस बारे में जल्द ही विस्तृत सूचना महाराष्ट्र CET की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी. इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे परीक्षा की विस्तृत सूचना के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर समय समय पर विजिट करते रहें.
आपको यह भी बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने MHT CET 2020 की परीक्षा कराने का फैसला तब लिया है कि जब सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार की उस याचिका को ख़ारिज कर दिया था जिसमें महाराष्ट्र सरकार ने इस परीक्षा को टालने के लिए दायर किया था. इस बारे में सुप्रीमकोर्ट ने कहा था कि हमने पहले ही नीट और जेईई मेंस परीक्षा को आयोजित कराने की अनुमति दे दी है तब हम केवल एक राज्य में होने वाली परीक्षा को कैसे रोक सकते हैं?
आपको बता दें कि 22 अगस्त 2020 को सुप्रीमकोर्ट ने NEET 2020 और JEE मेंस परीक्षा को स्थगित कराने वाली याचिका को ख़ारिज कर दिया था. सुप्रीमकोर्ट के याचिका ख़ारिज करने के बाद ही अब पूरे देश में JEE मेंस की परीक्षा 01 सितम्बर 2020 से कराई जा रही है.
इस बारे में अब महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि जब नीट और जेईई मेंस की परीक्षा कराई जा सकती है तो MHT CET 2020 की परीक्षा आयोजित कराने में कोई दिक्कत नहीं है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI