MHT CET 2021: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल द्वारा पीसीएम, पीसीबी और आर्किटेक्चर स्ट्रीम के लिए MHT CET 2021 आंसर-की आज 11 अक्टूबर 2021 को जारी की जाएगी. उम्मीदवार 12 अक्टूबर से 13 अक्टूबर शाम 5 बजे तक आंसर-की को लेकर अपना ऑब्जेक्शन यदि कोई है तो दर्ज कर सकते हैं. स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल आंसर-की के साथ उम्मीदवार की रिस्पॉन्स शीट और प्रश्न पत्र भी जारी करेगा. एक बार जारी होने के बाद, उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
28 अक्टूबर 2021 को जारी किया जा सकता है परिणाम
सेल ने अभी आंसर-की जारी किए जाने का आधिकारिक समय घोषित नहीं किया है. हालांकि 7 अक्टूबर, 2021 के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, MHT CET परिणाम 2021 को 28 अक्टूबर 2021 या उससे पहले घोषित किया जाएगा. बता दें कि 16 से 18 सितंबर 2021 तक आयोजित परीक्षा के लिए लगभग 2.5 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. परीक्षा राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए ऑफ़लाइन आयोजित की गई थी.
MHT CET 2021 आंसर-की कैसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल की आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध 'MHT CET 2021' सेक्शन पर क्लिक करें
- आपको एक नई विंडो पर फिर से डायरेक्ट किया जाएगा, जहां आप 'उम्मीदवार का लॉगिन' पा सकते हैं.
- लॉग इन करने और आंसर-की रिस्पॉन्स शीट और प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के लिए जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए आंसर-की और अन्य मटेरियल का एक प्रिंट भी लेकर रख लें.
नोट- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि MHT CET 2021 आंसर-की, रिस्पॉन्स शीट, परिणाम और अन्य डिटेल्स पर अपडेट आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बना रखें.
ये भी पढ़ें
CG MO Recruitment 2021: मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन
DU Admission 2021: आज से सेकेंड कट-ऑफ लिस्ट के तहत एडमिशन प्रक्रिया शुरू, चेक करें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI