महाराष्ट्र राज्य CET Cell जल्द ही महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET 2021) की एग्जाम डेट की घोषणा करेगा. वहीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन हाल ही में शुरू हुआ है. इस टेस्ट के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 जुलाई 2021 है. हालांकि लेट फीस के साथ कैंडिडेट्स 7 जुलाई 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं.  


अब जब एप्लिकेशन फॉर्म भरा जा रहा है तो महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए तैयारी भी शुरू कर देनी चाहिए. वैसे बता दें कि राज्य ने HSC परीक्षा रद्द कर दी है, बोर्ड परीक्षा का सिलेबस भी पहले ही कम कर दिया गया था. इसी को ध्यान में रखते हुए MHT CET 2021 के सिलेबस में भी उसी हिसाब से कटौती की गई है. चलिए हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं कि MHT CET 2021 के लिए कैसे तैयारी करें?


नोट्स बनाकर करें तैयारी


रिवीजन तैयारी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है लेकिन रिवीजन करने के लिए छात्रों को डेटा की जरूरत होती है.  इसलिए, जो परीक्षा देने वाले हैं  उन्हें शुरुआत से ही एमएचटी सीईटी 2021 के नोट्स बनाना शुरू कर देना चाहिए. बता दें कि MHT CET 2021 में चार सब्जेक्ट से रिलेटेड सवाल पूछे जाएंगे – फिजिक्स, कैमेस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी. इन सभी विषयों के नोट्स अलग-अलग तैयार करें.


छात्र गणित या बायोलॉजी में से एक पेपर चुन सकते हैं


एमएचटी सीईटी आवेदन फॉर्म भरने के दौरान छात्रों को गणित के पेपर या जीव विज्ञान के पेपर में बैठने का ऑप्शन मिलता है.कैंडिडेट्स दोनों पेपर को भी सिलेक्ट कर सकते हैं.  पीसीएम समूह के तहत प्रश्न जेईई मेन 2021 लेवल के होंगे और पीएमबी समूह में प्रश्न नीट 2021 स्तर के होंगे.


पिछले सालों के प्रशन पत्रों को सॉल्व करें


एग्जाम और सवालों के लेवल को समझने के लिए सबसे अच्छा है कि MHT CET के पिछले वर्षों के प्रशन पत्र सॉल्व करें. इसके अलावा एमएचटी सीईटी 2021 मॉक टेस्ट सॉल्व करें. ऐसा करने से छात्र टाइम मैनेजमेंट, एग्जाम के लिए जरूरी स्पीड और एक्यूरेसी बढ़ाना सीख सकते हैं.


MHT CET में अच्छी रैंक के लिए 10वीं के साथ 11वीं के सिलेबस की भी करें तैयारी


हालांकि HSC सिलेबस  के अनुसार तैयारी करना महत्वपूर्ण है. लेकिन एमएचटी सीईटी 2021 में हाई रैंक प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 11वीं के सिलेबस की अनदेखी नहीं करनी चाहिए क्योंकि  11वीं कक्षा के पाठ्यक्रम को भी 20% वेटेज दिया जाएगा.


MHT CET 2021 की तैयारी अच्छी किताबों से करें


MHT CET 2021 में अच्छा स्कोर हासिल करने के लिए जरूरी है कि स्टूडेंट्स अच्छी बुक्स से तैयारी करें. सही किताबों से तैयारी करने पर परीक्षा में सवालों के सही और एक्यूरेट जवाब दे पाएंगे. इसके साथ ही  टेस्ट में अच्छा स्कोर कर पाएंगे. इसलिए सही किताबों का चुनाव बेहद जरूरी है.


बता दें कि MHT CET 2021 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा. राज्य में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए परीक्षा की तारीख घोषित की जाएगा. इसी के आधार पर MHT CET 2021 एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें


डिजिटल मार्केंटिंग से लेकर ब्लॉगिंग तक साइबर स्पेस में हैं रोजगार के कई मौके, जानें एक्सपर्ट से


AMU Admission 2021: UG कोर्सेस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू, ऐसे करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI