MHT CET 2021: आवेदन फॉर्म में करेक्शन की आज है लास्ट डेट, इन स्टेप्स से करें एक्सेस
MHT CET 2021: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल आवेदन पत्र के लिए करेक्शन विंडो को आज बंद कर देगा. छात्र आधिकारिक वेबसाइट mahacet.org के जरिए करेक्शन विंडो एक्सेस कर सकते हैं.
उम्मीदवार ध्यान दें, महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल आज 16 अगस्त 2021 को MHT सीईटी 2021 के लिए करेक्शन विंडो बंद कर देगा. वेबसाइट पर प्रकाशित आधिकारिक नोटिस के अनुसार करेक्शन विंडो 14 अगस्त 2021 को खोली गई थी और 16 अगस्त 2021 को बंद कर दी जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने MHT सीईटी 2021 के लिए आवेदन किया था उनके पास अपने पहले जमा किए गए आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने का बस आज भर का मौक हैं, उम्मीदवार आवेदन पत्र में नाम, फोटो, हस्ताक्षर और एग्जाम सेंटर्स जैसी डिटेल्स को एडिट कर सकते हैं.
MHT CET 2021- कैसे करें करेक्शन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahacet.org पर जाएं.
- होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, ‘MHT CET 2021.'
- स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा.
- पहले से रजिस्टर्ड लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- ‘एडिट माई एप्लीकेशन’ लिंक पर क्लिक करें
- जो करेक्शन करना चाहते हैं वो करें और सबमिट ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
MHT CET 2021 परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट 16 अगस्त है
वहीं बता दें कि MHT CET 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त तक बढ़ा दी गई है.एमएचटी सीईटी 2021 की परीक्षा 4 से 10 सितंबर और 14 से 20 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी और 3 घंटे में 150 मल्टीपल च्वाइस प्रश्न पूछे जाएंगे. एमएचटी सीईटी 2021 परीक्षा को स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, मुंबई द्वारा आयोजित किया जाता है. ये एंट्रेंस एग्जाम विभिन्न प्रोफेशनल UG और PG कोर्सेज में एडमिशन सिक्योर करने के लिए आयोजित की जाती है.
ये भी पढ़ें
RRB NTPC Answer Key: आज रात 8 बजे जारी की जाएगी RRB NTPC आंसर-की, इस लिंक पर कर सकेंगे चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI