MHT CET 2022 Answer Key: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (Maharashtra State Common Entrance Test Cell) जल्द ही MHT CET 2022 आंसर-की जारी करेगा. उत्तर-कुंजी जारी होने के बाद एमएचटी सीईटी आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर ऑनलाइन उपलब्ध होगी. अब ऐसे में, जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया है, वे वेबसाइट में लॉग इन करके एमएचटी सीईटी 2022 आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट से महाराष्ट्र सीईटी 2022 पीसीएम उत्तर कुंजी, प्रश्न पत्र और प्रतिक्रिया पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी एप्लीकेशन नंबर का उपयोग करके लॉग इन करना होगा. उम्मीदवारों को इसके लिए अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी. इसके बाद आंसर-की आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी. इसके अलावा, कैंडिडेट्स चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फाॅलो करके भी उत्तर कुंजी को डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे करें डाउनलोड?
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - cetcell.mahacet.org पर जाएं.
- 'एमएचटी सीईटी उत्तर कुंजी 2022 पीसीएम समूह' लिंक पर क्लिक करें.
- अपने लॉगिन क्रेडेंशियल में आंसर की कुंजी और सबमिट टैब दबाएं.
- एमएचटी सीईटी उत्तर कुंजी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
- प्रारंभिक कुंजी में उल्लेखित उत्तरों के साथ अपनी प्रतिक्रियाओं का मिलान करें और स्कोर की गणना करें.
- सीईटी उत्तर कुंजी पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए एक हार्ड कॉपी प्रिंट करें.
आंसर-की पर आपत्ति फीस
महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस आंसर-की पर आपत्ति उठाने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 800 रुपये देना होगा. वहीं आरक्षित श्रेणियों के लिए 600 रुपये का शुल्क देकर एमएचटी सीईटी 2022 प्रोविजनल आंसर-की के लिए आपत्ति उठा सकते हैं.
NIT Recruitment 2022: सरकारी नौकरी का गोल्डन चांस, NIT कालीकट में निकली 147 पदों पर भर्ती
EPFO Recruitment 2022: असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर भर्ती करेगा EPFO, इस दिन तक करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI