MHT CET Counselling Result 2022 Out: एमएचटी सीईटी काउंसलिंग 2022 का तीसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने तीसरे राउंड की काउंसलिंग में भाग लिया हो, वे एमएचटी सीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट से नतीजे चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है cetcell.mahacet.org. काउंसलिंग के तीसरे राउंड के सीट अलॉटमेंट के नतीजे स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट महाराष्ट्र द्वारा जारी किए गए हैं. रिजल्ट कैप पोर्टल पर देखा जा सकता है. यहां बीटेक एडमिशन सेक्शन में जाएं और अपना सेलेक्शन स्टेट्स चेक करें.
इस तारीख तक एसेप्ट कर लें सीट
वे कैंडिडेट्स जिनका तीसरे राउंड की काउंसलिंग में सीट अलॉटमेंट में चयन हो गया है उन्हें अब आवंटित सीट एसेप्ट करनी है. इसके लिए 10 नवंबर यानी आज से 12 नवंबर 2022 तक का टाइम दिया गया है. 12 नवंबर को तीन बजे तक सीट एसेप्ट की जा सकती है.
क्या लिखा है नोटिस में
इस बाबत आधिकारिक वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार, सभी पात्र उम्मीदवारों ने राउंड तीन में भाग लिया है और जिन उम्मीदवारों को पहली बार सीट एलॉट की गई है, वे इसे सेल्फ वेरीफाई कर लें. वे कैंडिडेट्स जिन्हें राउंड थ्री में पहली बार सीट एलॉट की गई है, वे अपने लॉगिन से ऑनलाइन मोड में सीट एसेप्टेंस फीस जमा कर दें.
अगले चरण में क्या होगा
सीट एसेप्ट करने के बाद कैंडिडेट्स को एलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा. यहां वे एडमिशन फीस देकर सीट कंफर्म कर सकते हैं और जरूरी डॉक्यूमेंट्स को 12 नवंबर 2022 शाम 5 बजे तक जमा कर सकते हैं. कॉलेज में सीट कंफर्म करना जरूरी है.
क्या कहना है सीईटी का
इस बारे में सीईटी सेल का कहना है कि, वे कैंडिडेट्स जिन्हें राउंड थ्री में पहली बार सीट एलॉट की गई है या जिन्हें बेटरमेंट के साथ सीट मिली है या बेटरमेंट नहीं हुआ है (पुरानी सीट ही मिली है), ऐसे कैंडिडेट्स की ये सीट फाइनल है. इन कैंडिडेट्स को एलॉटेड इंस्टीट्यूट में कंफर्मेशन के लिए जाना होगा.
एमएचटी सीईटी 2022 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: UPPCL में बीकॉम पास के लिए निकली नौकरियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI