MHT CET 2022 Round 2 Result 2022: महाराष्ट्र कॉमन इंट्रेंस टेस्ट या एमएचटी सीईटी (MHT CET 2022) राउंड टू के सीट ​अलॉटमेंट के नतीजे आज जारी किए जा सकते हैं. ये प्रोविजनल रिजल्ट हैं, जिन्हें जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से चेक किया जा सकेगा. रिजल्ट सीएपी पोर्टल पर उपलब्ध होंगे जिसका एड्रेस है – cetcell.mahacet.org नतीजे किस समय घोषित होंगे ये अभी साफ नहीं है पर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजल्ट आज ही जारी किया जा सकता है.


इस तारीख के पहले कर लें सीट कंफर्म


महाराष्ट्र स्टेट कॉमन इंट्रेंस टेस्ट सेल द्वारा आज महाराष्ट्र कॉमन इंट्रेंस टेस्ट 2022 के प्रोविजनल नतीजे जारी होंगे. सीट ​अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को 01 से 03 नवंबर 2022 के बीच सीट स्वीकार करनी होगी. वे कैंडिडेट्स जिन्हें पहली बार सीट ऑफर की गई है उन्हें खुद को सेल्फ-वैरीफाई करना होगा. इसके साथ ही उन्हें सीट एसेप्टेंस फीस भी भरनी होगी.


जिन्हें न पसंद हो अपनी सीट वे क्या करें


वे कैंडिडेट्स जिन्हें ​सेकंड राउंड में सीट एलॉट कर दी जाती है लेकिन उन्हें और बेहतर सीट की तलाश है, वे इसे स्वीकार तो कर लें लेकिन फ्रीज ऑप्शन न चुनें. इससे उन्हें बेहतर सीट मिलने की उम्मीद बनी रहेगी. हालांकि इस केस में भी उन्हें एसेप्टेंस फीस भरनी होगी. किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए एमएचटी सीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


इन स्टेप्स से चेक करें राउंड टू का रिजल्ट



  • एमएचटी सीईटी ​सेकंड राउंड का सीट ​अलॉटमेंट का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी fe2022.mahacet.org पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा - ‘Check Provisional Allotment status (CAP Round II)’. ऐसा तब होगा जब रिजल्ट जारी हो जाएगा.

  • इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपनी एप्लीकेशन आईडी और डेट ऑफ बर्थ डालें और अपना फाइनल मेरिट ​स्टेटस चेक करें.

  • इतना करते ही आपका एमएचटी सीईटी कैप राउंड टू ​अलॉटमेंट ​स्टेटस कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें.

  • सीट ​अलॉटमेंट का राउंड तीन का रिजल्ट 09 नवंबर को जारी होगा.


यह भी पढ़ें-
बैंक में नौकरी पाने का गोल्डन चांस 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI