MHT CET 2023 Exam Dates Released: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2023 का शेड्यूल रिलीज कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की एमएचटी सीईटी परीक्षा देने की योजना बना रहे हों, वे स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा तारीखें चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें एमएचटी सीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – cetcell.mahacet.org.in. महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की तारीखें यहां देखी जा सकती हैं. पीसीएम, पीसीबी सभी परीक्षाओं के बारे में यहां डिटेल में जानकारी दी हुई है. ये भी जान लें कि ये संभावित परीक्षा तारीखे हैं, जिनके विषय में ताजा अपडेट चेक करते रहें, हो सकता है इनमें कोई बदलाव हो जाए.
जानिए मुख्य परीक्षा तारीखें
एमएएच- एमबीए/एमएमएस- सीईटी परीक्षा का आयोजन 18 और 19 मार्च 2023 के दिन किया जाएघा. इसी तरह एलएलबी सीईटी पांच साल के इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए एग्जाम 1 अप्रैल 2023 के दिन आयोजित होगा. एमएएच एलएलबी तीन साल के लिए परीक्षा 2 और 3 मई 2023 के दिन आयोजित होगी.
कब होंगे बीई और बीटेक के एग्जाम
महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट बीई और बीटेक कोर्स के लिए परीक्षा तारीखें इस प्रकार है – 9, 10, 11, 12 और 13 मई 2023 पीसीएम कोर्स के लिए और 15, 16, 17, 18, 19 और 20 मई 2023 पीसीबी कोर्स के लिए.
अंतिम तारीख के पहले भर दें फॉर्म
कैंडिडेट्स इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी, फार्मेसी और फार्म डी प्रोग्राम के लिए एकेडमिक ईयर 2023-24 के लिए आवेदन कर सकते हैं. इनमें प्रश्न क्लास 11 और 12 के सिलेबस से पूछे जाएंगे.
रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा होने के बाद कैंडिडेट्स अपनी एमएचसी सीईटी लॉगिन आईडी और पासवर्ड भविष्य के लिए संभालकर रख लें. जनरल कैटेगरी के लिए एमएचटी सीईटी 2023 परीक्षा पास करने के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स 45 प्रतिशत हैं और आरक्षित श्रेणी के लिए 40 प्रतिशत. अंतिम तारीख के पहले फॉर्म जरूर भर दें.
हर साल आयोजित होती है परीक्षा
बता दें कि महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, हर साल बीई, बीटेक और बी.फार्मा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली एक राज्य स्तरीय परीक्षा है. ये कोर्स बहुत से सरकारी और प्राइवेट संस्थानों द्वारा ऑफर किए जाते हैं. उन राज्यों के कैंडिडेट भी ये परीक्षा दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ISRO में निकले बंपर पद पर आवेदन करने की अंतिम तारीख आज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI