MHT CET 5th-6th mop-up round: महाराष्ट्र की कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल ने बीडीएस की सीटों के लिए चल रहे एडमिशन के 5वें और 6वें मॉप-अप राउंड का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है. जो पात्र और इच्छुक कैंडिडेट्स अभी तक स्नातक डेंटल पाट्यक्रम में एडमिशन नहीं ले पाए हैं. वे इस संशोधित शेड्यूल पर राज्यभर की रिक्त सीटों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. डेंटल के स्नातक पाठ्यक्रम में छूट गए कैंडिडेट्स छठवें दौर का मॉप-अप राउंड में एडमिशन लेकर इस एक दुर्लभ मौका का लाभ उठा सकते है.
कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के चलते इस साल डेंटल कॉलेजों में एडमिशन देरी होने के कारण डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया ने बीडीएस में दाखिले के लिए 31 जनवरी 2021 तक की तारीख का ऐलान किया है.
महाराष्ट्र की कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल की और से जारी सूचना के मुताबिक़ 5 वें राउंड के एडमिशन के बाद भी अभी राज्यों के कई डेंटल कॉलेजों में करीब 35 फीसदी सीटें खाली पड़ी है. इन्हीं सीटों को भरने के लिए कई दौर का मॉप-अप राउंड कार्यक्रम जारी किया जा रहा है. महाराष्ट्र सीईटी सेल ने प्रदेश के सभी डेंटल संस्थानों से कहा है कि वे अपने यहां खाली पड़ी सीटों का ब्यौरा जल्द से जल्द जारी करें.
विदित है कि राज्य में एमबीबीएस के लिए एडमिशन प्रक्रिया 15 जनवरी 2021 को समाप्त हो गईहै. डेंटल काउंसिल को लगा कि राज्यभर में अभी बड़ी संख्या में सीटें रिक्त हैं इसलिए एडमिशन प्रक्रिया को 31 जनवरी 2021 तक के लिए और बढ़ा दिया है.
आपको यह भी बतादें कि यहां से ज्यादा बुरा हाल मध्यप्रदेश और पंजाब का है. यहां 15 जनवरी 2021 तक संस्थानों में करीब 50 फीसदी सीटें खाली रहीं हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक -
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI