MHT CET 2022: एमएचटी सीईटी परीक्षा की गई स्थगित, अब इस दिन होगी परीक्षा
महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. अब इसका आयोजन जेईई और नीट की परीक्षाओं के आयोजन के बाद अगस्त में किया जाएगा.
![MHT CET 2022: एमएचटी सीईटी परीक्षा की गई स्थगित, अब इस दिन होगी परीक्षा MHT CET exam postponed, now exam will be held on this day MHT CET 2022: एमएचटी सीईटी परीक्षा की गई स्थगित, अब इस दिन होगी परीक्षा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/19/db162d8a8e6a2ed258a734073d89ec02_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट को स्थगित किया गया है और अब इस परीक्षा को अगस्त में आयोजित कराया जाएगा. महाराष्ट्र के उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने 21 अप्रैल को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इस खबर की पुष्टि की है. जेईई यानी संयुक्त प्रवेश परीक्षा और नीट यानी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के कारण महाराष्ट्र सीईटी की तारीख अगस्त के पहले सप्ताह के लिए स्थगित की है. पहले इस परीक्षा का आयोजन 3 से 12 जून तक होना था लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने परीक्षा की तारीख में बदलाव किया है और अब सीईटी की परीक्षा की तारीख जारी नहीं की गई है.
उदय सामंत ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए बताया कि जेईई और नीट की परीक्षाओं के कारण, सीईटी परीक्षा अब अगस्त के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी और जल्द ही परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जाएगी. जेईई यानी संयुक्त प्रवेश परीक्षा के दोनों सत्र 29 जून 2022 और 30 जुलाई 2022 में आयोजित किए जाएंगे. वहीं, नीट यानी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा को 17 जुलाई 2022 को आयोजित कराया जाएगा. अब महाराष्ट्र सीईटी की परीक्षा का आयोजन इन दो प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं के बाद किया जाएगा.
इस परीक्षा का आयोजन बीई, बीटेक, बी फार्मा या डी फार्मा कोर्स में एडमिशन के इच्छुक छात्रों के लिए किया जाता है. इस परीक्षा को समूहों में आयोजित किया जाता है जैसे की भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान (पीसीबी) और भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (पीसीएम). परीक्षा को महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन के सिलेबस पर आधारित रखा जाता है. कोर्स का 80 प्रतिशत कक्षा 12 पर आधारित और बाकी प्रतिशत महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 11 पर आधारित रहेगा.
Success Story: IAS बनने के लिए दीपांकर ने जी-जान से की मेहनत पहले बने IPS, फिर किया सपना पूरा
CRPF में निकली डिप्टी कमांडेंट के पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयनCRPF में निकली डिप्टी कमांडेंट के पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)