MHT CET Result 2020 Declared: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2020 का रिजल्ट घोषित हो चुका है. यह रिजल्ट पीसीएम और पीसीबी दोनों ग्रुप्स के लिए डिक्लेयर हुआ है. एमएचटी सीईटी एक सेंटर बेस्ड ऑनलाइन एग्जाम है, जिसमें इस साल बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया था. इस साल के रिजल्ट घोषित होने के बाद सामने आया है कि इस बार कुल 41 स्टूडेंट्स के 100 परसेंटाइल आए हैं. इस परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स महाराष्ट्र के विभिन्न कॉलेजेस में बीई, बीटेक, बी.फार्म और डी.फार्म आदि कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं.


वे कैंडिडेट्स जिन्होंने अभी तक एमएचटी सीईटी का रिजल्ट डाउनलोड न किया हो, वे इन वेबसाइट्स पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए इन दो वेबसाइट्स का प्रयोग किया जा सकता है – cetcell.mahacet.org और mhtcet2020.mahaonline.gov.in.


एमएचटी सीईटी रिजल्ट में कैंडिडेट्स को एमएचटी सीईटी परीक्षा के अंक, रैंक, परसेनटाइल और कुल पाए गए स्कोर पता चलेंगे. अब इस परीक्षा के लिए काउंसलिंग आरंभ होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें एमएचटी सीईटी 2020 काउंसलिंग तीन फेजेस में होगी जिसमें एक एडिशनल स्पॉट राउंड भी होगा.


इतने कैंडिडेट्स ने दी थी परीक्षा –


कुल रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की संख्या – 542431


परीक्षा देने वाले कुल स्टूडेंट्स की संख्या – 386604


परीक्षा न देने वाले कुल स्टूडेंट्स की संख्या– 155827


ओवरऑल अटेंडेंस – 71.27 प्रतिशत


पीसीएम ग्रुप के लिए परीक्षा देने वाले कुल स्टूडेंट्स की संख्या – 177679


पीसीबी ग्रुप के लिए परीक्षा देने वाले कुल स्टूडेंट्स की संख्या – 211925 


ऐसे चेक करें रिजल्ट




  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी cetcell.mahacet.org पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा MHT CET Result 2020 Link. मिलने पर इस पर क्लिक कर दें.

  • इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे.

  • डिटेल्स डालकर सबमिट का बटन दबा दें. इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से रिजल्ट देखें और डाउनलोड कर लें. चाहें तो भविष्य के लिए एक कॉपी निकालकर भी अपने पास रख सकते हैं.


IAS Success Story: IIT ग्रेजुएट तेजस्वी ने दूसरी कोशिश में पास की UPSC परीक्षा, बनीं टॉपर I पढ़ें उनके टिप्स 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI