Haryana Board 10th Result 2020: हरियाणा बोर्ड के 10वीं कक्षा की परीक्षा में 80. 4 फीसदी अंक हासिल करने वाली पूजा रोहतक कॉलोनी में फुटपाथ पर 10x10 टिन के कमरे में माता-पिता और तीन बहनों के साथ रहती हैं. पूजा रानी के पिता मध्य प्रदेश के प्रवासी मजदूर हैं.


पूजा का कहना है कि उनके लिए कक्षा 10वीं का परिणाम बहुत मायने रखता है. पूजा ने आगे बताया कि पांच साल पहले, मैंने अपनी शिक्षा की शुरुआत गांधी स्कूल से की थी. फिर एक सड़क की लाइट के नीचे उस अनौपचारिक स्कूल में पढ़ाई की जहां प्रवासी मजदूरों के बच्चे पढ़ते थे.


पूजा के पिता कैलाश कुमार एक दिहाड़ी मजदूर हैं और माँ कई घरों में झाड़ू पोछा करती हैं. वह इससे अपनी 4 बेटियों की पढाई और खाने – पीने का प्रबंध करती हैं. कैलाश और उसकी पत्नी दोनों अशिक्षित है.


पूजा ने बताया कि उसे गर्व हो रहा है कि उसने कक्षा 10वीं में 80% से अधिक मार्क्स पाया है. उन्होंने आगे कहा कि उसके माता-पिता बहुत खुश है, विशेष कर  माता जो कि हम लोगों की पढ़ाई और खाने के लिए कई घरों में काम करती हैं.


किताबों में पाया अपना जीवन


पूजा के पिता ने बताया कि मेरी बेटियों ने किताबों में अपना जीवन पाया है.  जब वह सुबह काम के लिए निकलता है और देर रात को जब घर वापस लौटता है तो उसकी बेटियाँ पढ़ाई करती हुई मिलती हैं. पूजा एक शिक्षक बनकर प्रवासी मजदूरों के बच्चों को पढ़ाना चाहती है. जो अक्सर पैसों के अभाव में या मार्गदर्शन की कमी के कारण अशिक्षित रह जाते हैं.


गांधी स्कूल रोहतक के इस क्षेत्र में एक आशा की किरण की तरह है. यहां प्रवासी मजदूरों के बच्चे पढ़कर शिक्षित हो रहें हैं. उसने कहा कि अगर मैं अच्छे अंक ला सकती हूँ तो अन्य प्रवासी मजदूर के बच्चे भी अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं बशर्ते उन्हें समय से मदद मिल जाय जैसे मुझे गांधी स्कूल से मिली.


गांधी स्कूल


गांधी स्कूल रोहतक के इस क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों के लिए एक आशा की किरण की तरह है. इस स्कूल में इस क्षेत्र के  काफी संख्या में प्रवासी मजदूरों के बच्चे पढ़ते हैं. सभी बच्चे होनहार हैं और उनमें आगे बढ़ने की ललक है.


रोहतक में गांधी स्कूल को चलाने वाले सामाजिक कार्यकर्त्ता नरेश कुमार ने कहा कि उन्होंने 15 साल पहले इस अनौपचारिक स्कूल की शुरुआत की थी. उन्होंने यह महसूस किया था कि स्थानीय स्कूलों में प्रवासी मजदूरों के बच्चों को भेदभाव का सामना करना पड़ता है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI