Ministry Of Commerce इन छात्रों को दे रही है काम करने का मौका, इस फील्ड के कैंडिडेट कर सकते हैं अप्लाई
DPIIT: डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटर्नल ट्रेड, मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने छात्रों के लिए इंटर्नशिप निकाली है. इसके लिए क्या योग्यता है, कैसे आवेदन करना है? जानिए.
Ministry Of Commerce Internship 2023: वाणिज्य मंत्रालय के साथ काम करने और इंडियन गवर्नमेंट के काम करने के तरीके को बारीकी से समझना चाहते हैं तो इस इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ये इंटर्नशिप उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT), वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने निकाली है. इसके लिए अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और स्कॉलर स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं. जरूरी है कि छात्र किसी भारतीय या विदेशी यूनिवर्सिटी में इनरोल हों और ये यूनिवर्सिटी मान्यता प्राप्त हो. ये स्कीम पूरे साल खुली रहती है जिसके लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है.
कितनी होती है ड्यूरेशन
ये इंटर्नशिप स्कीम एक महीने, दो महीने या अधिकतम तीन महीने की होती है. छात्र अपनी मर्जी से चुनाव कर सकते हैं. एक बार में कुल 20 छात्रों को इसके लिए चुना जाता है. इंटर्नशिप पूरा होने पर एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट मिलता है लेकिन ये केवल उन्हीं कैंडिडेट्स को मिलता है जो इंटर्नशिप पूरी करते हैं. बीच में छोड़ने या अनुपस्थित रहने वाले कैंडिडेट्स को सर्टिफिकेट नहीं दिया जाता है.
इन फील्ड के कैंडिडेट कर सकते हैं अप्लाई
इस इंटर्नशिप स्कीम के लिए इन फील्ड्स के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं – इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ, इकोनॉमिक्स, फाइनेंस, कंप्यूटर्स एंड लाइब्रेरी मैनेजमेंट. उम्मीदवार यूजी, पीजी या रिसर्च के छात्र हो सकते हैं. कुछ केसेस में दूसरे डोमेन के उम्मीदवारों को भी मौका दिया जाता है.
मिलता है इतना स्टाइपेन
सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को इंटर्नशिप के दौरान 10 हजार रुपये का स्टाइपेन हर महीने दिया जाता है. इसके लिए पूरे साल में कभी भी आवेदन किया जा सकता है. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे जिसके लिए कैंडिडेट्स को इस लिंक पर जाकर अप्लाई करना होगा - dpiit.gov.in/internship/internship-scheme.php.
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
आवेदन करते समय कैंडिडेट्स को जिन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी, उनकी लिस्ट इस प्रकार है.
- आधार कार्ड
- आइडेंटिटी प्रूफ
- एड्रेस प्रूफ
- एज का प्रूफ/डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ (क्लास दसवीं/बारहवीं की मार्कशीट)
- वर्तमान की शैक्षिक योग्यता का प्रूफ
- बैंक डिटेल (ताकि वजीफे का भुगतान हो सके).
यह भी पढ़ें: BARC में 4 हजार पद पर निकली भर्ती, यहां देखें डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI