Mizoram Board Reverse Decision Of Resuming Class 12 Exams: मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट परीक्षाएं, लॉकडाउन के दौरान कराने का अपना फैसला वापस ले लिया है. अब मिजोरम की कक्षा 12 की बची हुयी परीक्षाएं लॉकडाउन के बाद ही करायी जायेंगी. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि दो दिन पहले एमबीएसई यानी मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने यह फैसला सुनाया था कि कक्षा 12 के बचे हुये पेपर 22 से 24 अप्रैल के मध्य कंडक्ट कराये जायेंगे. इस फैसले से स्टूडेंट्स से लेकर अभिभावक तक सकते में थे साथ ही यह फैसला लॉकडाउन के नियमों के विरुद्ध भी था. इससे उन छात्रों को भी बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा था जो कहीं दूर गांव आदि में थे, क्योंकि उनके लिये लॉकडाउन के समय ट्रैवल करके परीक्षा देने आना खासा मुश्किल काम था. इससे भी लॉकडाउन के नियम टूटते. लेकिन राहत पहुंचाने वाली खबर यह है कि केंद्र के निर्देश के बाद मिजोरम बोर्ड ने अपना फैसला न केवल रद्द कर दिया है बल्कि इस फैसले से स्टूडेंट्स को हुयी असुविधा के लिये माफी भी मांगी है.


स्टूडेंट्स में था फैसले को लेकर असंतोष


इस बारे में बात करते हुये बोर्ड के अधिकारियों का कहना था कि चूंकि इस समय मिजोरम लगभग कोरोनावायरस फ्री है, इसलिये स्टूडेंट्स को असुविधा न हो, यह सोचकर एग्जाम कराने का निर्णय लिया गया था. उनका आगे यह भी कहना है कि जो लोग यहां क्वैरंटाइन में रखे गये थे, उनका भी आईसोलेशन पीरियड पूरा हो चुका था, इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुये परीक्षा कराने का फैसला ले लिया गया था, जिसे अब वापस लिया जा रहा है.


इस फैसले को लेकर स्टूडेंट्स में खासी नाराज़गी थी क्योंकि कई स्टूडेंट्स तो राज्य के बाहर थे. वहां के एक छात्र समूह ने तो बकायदा, नो एग्जाम कैंपेन चलाया हुआ था, उन्हें भी इस फैसले से धक्का लगा था. उनका कहना था कि सरकार अपने फैसले से मुकर रही है जिसमें उसने कहा था कि लॉकडाउन के पहले कोई भी परीक्षा नहीं करायी जायेगी. लेकिन इस नये फैसले के आने से छात्रों के बीच संतोष फैला है. तकरीबन 4,700 स्टूडेंट्स को यह परीक्षा देनी है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI