Mizoram Board 12th Class Exam Date: मिजोरम स्कूल शिक्षा बोर्ड (एमबीएसई) ने कक्षा 12वीं के उन विषयों की परीक्षा आयोजित करवाने का निर्णय लिया है जो कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दी गई थी. मिजोरम बोर्ड कक्षा 12 वीं की ये परीक्षाएं 22, 23 और 24 अप्रैल 2020 को आयोजित की जाएगी.
हालांकि विद्यार्थियों के विरोध तथा केंद्र द्वारा लॉकडाउन के तहत सभी शिक्षण संस्थानों को तीन मई तक बंद करने का दिशानिर्देश पहले ही जारी किया जा चुका है. इसके बावजूद राज्य के शिक्षामंत्री लालछंदमा राल्टे ने परीक्षा शुरू करने की घोषणा की थी और यह भी कहा था कि परीक्षा को अब टाला नहीं जा सकता है.
मिजोरम बोर्ड (एमबीएसई) ने 17 अप्रैल 2020 को एक अधिसूचना जारी कर कहा था कि उच्च विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र परीक्षा में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य विषयों के शेष विषयों की परीक्षा 22 से लेकर 24 अप्रैल तक होगी. ये परीक्षाएं राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई जाएंगी. स्टूडेंट्स अपने पसंद और नजदीक के किसी भी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे सकतेहैं.
आपको बता दें कि मिजोरम बोर्ड के कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स द्वारा इस परीक्षा का यह कह कर विरोध किया जा रहा है कि अभी राज्य की स्थिति सामान्य नहीं है. जब तक राज्य के हालात सामान्य न हो जाये तब तक परीक्षायें न करवाई जाये. परीक्षार्थी राज्य के शिक्षामंत्री को अपने आदेश वापस लेने की भी मांग कर रहे हैं.
इसके अलावा कुछ स्टूडेंट्स तो इस परीक्षा के विरोध में इंस्टाग्राम पर हैसटैग एमबीएसई नो एग्जाम नो रिस्क (#MBSE #NoExam #NoRisk) के नाम से एक मुहिम भी चला रहे हैं.
यह भी बतादें कि परीक्षाथियों के इस विरोध के कारण बोर्ड ने उनसे परीक्षा देने का आवाहन किया है. इसके साथ ही उन्हें अपनी पसंद के या निकतम परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने की छूट दी है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI