Mizoram University Recruitment 2020: मिजोरम यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 80 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. ये आवेदन बताये गये प्रारूप में 19 मार्च 2020 के पहले करने हैं. ज्यादा जानकारी के लिये यूनिवर्सिटी की वेबसाइट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.mzu.edu.in.

वैकेंसी विवरण –


मिजोरम यूनिवर्सिटी में निकले इन पदों का विवरण इस प्रकार है.


प्रोफेसर: 28 पद


एसोसिएट प्रोफेसर: 24 पद


असिस्टेंट प्रोफेसर: 28 पद


शैक्षिक योग्यता –


प्रोफेसर – इस पद के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि कैंडिडेट के पास डॉक्ट्रेट डिग्री हो. इसके साथ ही असिस्टेंट प्रोफेसर / एसोसिएट प्रोफेसर / प्रोफेसर के पद पर कम से कम दस साल का काम करने का अनुभव भी होना चाहिये.


एसोसिएट प्रोफेसर – इस पद के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार ने संबंधित विषय में डॉक्ट्रेट की डिग्री ली हो साथ ही कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स भी पास किया हो.


असिस्टेंट प्रोफेसर – इस पद के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार ने किसी भारतीय विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री के साथ स्नातकोत्तर (पीजी) किया हो. पात्रता आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिये वेबसाइट देख सकते हैं.


कैसे करें आवेदन –


मिजोरम यूनिवर्सिटी में निकले इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइये. वहां से एप्लीकेशन फॉर्म भरकर और बाकी सभी जरूरी दस्तावेज साथ में लगाकर नीचे दिये पते पर रजिस्टर्ड डाक से भेज दीजिये. पता है-


संयुक्त रजिस्ट्रार, इस्टैब्लिशमेंट, मिजोरम विश्वविद्यालय, आइजोल, मिजोरम -796004.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI