MMRDA Recruitment 2021: इंजीनियर, ऐएम, सुपरवाइजर आदि विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, महीने के 1.77 लाख तक कमाने का मौका
Mumbai Metropolitan Region Development Authority, Mumbai ने इंजीनियर, ऐएम, सुपरवाइजर आदि विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. जानें विस्तार से.
MMRDA Recruitment 2021: मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलेपमेंट अथॉरिटी, मुंबई, महाराष्ट्र ने इंजीनियर और मैनेजर के विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बाबत जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं, जिसका पता है – mmrda.maharashtra.gov.in.
इस वेबसाइट पर आवेदन से संबंधित विभिन्न जानकारियां भी पाई जा सकती हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 127 पदों को भरा जाएगा. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 08 फरवरी 2021 है.
वैकेंसी विवरण –
एमएमआरडीए मुंबई में निकली वैकेंसीज का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है.
कुल पद – 127
असिस्टेंट मैनेजर – 01 पद
स्टेशन मैनेजर – 03 पद
चीफ ट्रैफिक कंट्रोलर – 02 पद
सीनियर सेक्शन इंजीनियर – 17 पद
सेक्शन इंजीनियर – 67 पद
सीनियर सेक्शन इंजीनियर (सिविल) – 04 पद
सेक्शन इंजीनियर (सिविल) – 05 पद
सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एस एंड टी) – 09 पद
सेक्शन इंजीनियर (एस एंड टी) – 18 पद
सुपरवाइजर – 01 पद
सैलरी –
असिस्टेंट मैनेजर - 56,100 -1,77,500 रुपए
स्टेशन मैनेजर – 41800 - 132300 रुपए
मुख्य यातायात नियंत्रक – 41800 – 132300 रुपए
सीनियर सेक्शन इंजीनियर – 47600 – 151100 रुपए
सेक्शन इंजीनियर – 41800 – 132300 रुपए
सुपरवाइजर – 41800 - 132300 रुपए
अन्य जरूरी जानकारियां –
एमएमआरडीए के इन पदों के लिए जहां तक शैक्षिक योग्यता की बात है तो वह हर पद के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा हर पद के बारे में अलग और विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख लें. यहां आपको सारे डिटेल्स मिल जाएंगे.
जहां तक बात आवेदन करने के तरीके की है तो कैंडिडेट्स को अपना एप्लीकेशन साथ में संबंधित डॉक्यूमेंट्स की स्कैन और अटेस्टेड कॉपीज नीचे दिए ईमेल एड्रेस पर अंतिम तिथि के पहले भेजनी हैं. यह भी ध्यान रहे कि डॉक्यूमेंट की कॉपीज केवल पीडीएफ फॉरमेट में होनी चाहिए. किसी और फॉरमेट में भेजे गए डॉक्यूमेंट्स स्वीकार नहीं होंगे. ऐसा करने के लिए ईमेल आईडी का एड्रेस है - m3executiveposts@mmmocl.co.in.
IAS Success Story: दो बार प्री परीक्षा में फेल होने वाली मेघा ने तीसरी बार में बदली स्ट्रेटजी और बन गईं टॉपर, जानें कैसेEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI