गजब! यूपी के इस सरकारी स्कूल के आगे लाखों की फीस वाले प्राइवेट स्कूल 'फेल', खासियत जानकर हैरान रह जाएंगे
Model School: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक ऐसा स्कूल है जहां के बच्चों का ज्ञान देखते ही बनता है. इस स्कूल के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ कई तरह की एक्टिविटी में माहिर हैं.
Model School of UP: यूपी (UP) में एक ऐसा सरकारी स्कूल है, जो अच्छे-अच्छे निजी स्कूलों को टक्कर दे रहा है. इस सरकारी स्कूल के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ कई प्रकार के कर्यों में माहिर हैं. ये स्कूल उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले (Hathras) के सासनी ब्लॉक में स्थित है. सासनी में स्थित मॉडल प्राइमरी स्कूल नो 2 को एक समाज सेवी संस्थान द्वारा गोद लिया गया है. इसके अलावा शिक्षा विभाग द्वारा इस स्कूल को बेहतर बनाने के लिए इसे मॉडल स्कूल का दर्जा दिया गया है, यह विद्यालय इंग्लिश मीडियम है.
इस स्कूल का बच्चा-बच्चा पढ़ाई (Study) में बेहद होशियार है, साथ ही यहां कराई जाने वाली गतिविधियों के चलते बच्चे हुनरमंद भी बन रहे हैं. यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं बैग बनाने, मेंहदी लगाने, राखी बनाने, कागज से ड्रेस बनाने में व अन्य कई चीजें बनाने में माहिर हैं. स्कूल के अध्यापक भी बच्चों को पढ़ाने के लिए नए-नए प्रयोग करते रहते हैं. यहां के शिक्षकों का बच्चों को टेबल सिखाने के तरीका भी अनोखा है.
दरअसल, इस स्कूल को समाज सेवी संस्था राही फाउंडेशन द्वारा गोद लिया गया है. राही फाउंडेशन के प्रयासों ने इस स्कूल को प्राइवेट स्कूल जैसा बना दिया है. यहां पढ़ने वाली एक छात्रा ने बताया कि हमें यहां पढ़ाई के साथ-साथ ड्राइंग सिखाई जाती है, मेहंदी लगाना सिखाया गया है. इसके अलावा हमें पपेट शो के द्वारा भी कई बातें सिखाई जाती हैं. अखबार से ड्रेस बनाना भी सिखाया गया है.
स्टाफ देता है सौ प्रतिशत
इस स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिकाओं ने बताया कि हमारे स्कूल में पढ़ाई के अलावा बच्चों को काफी कुछ सीखाया जाता है. यहां के शिक्षकों का खाना है कि बच्चों की ड्राइंग जितनी अच्छी होगी, राइटिंग भी उतनी ही अच्छी होगी. स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने बताया कि स्कूल पहले हिंदी मीडियम था. लेकिन अब यह इंग्लिश मीडियम स्कूल है. यहां का स्टाफ भी अपना सौ प्रतिशत देता है.
SSC CGL 2022: ग्रेजुएट्स के लिए SSC ने निकाली 20 हजार पद पर वैकेंसी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI