पंजाब के 10वीं क्लास के रिजल्ट में मोहाली के सरकारी स्कूलों ने प्राइवेट स्कूलों से बाजी मारी है. मोहाली में 106 में से 7 सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी आया है, वहीं 23 प्राइवेट स्कूल ऐसे हैं जिनका रिजल्ट 30 फीसदी से भी कम रहा है.


पंजाब बोर्ड के जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक मोहाली जिले में 8,990 स्टूडेंट्स ने 10वीं क्लास में एग्जाम दिए थे. जिनमें से 825 फेल हो गए हैं, जबकि 2,043 स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट आया है.


जिले में कुल 245 स्कूल हैं, जिनमें से 106 स्कूल सरकारी हैं. 7 सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी रहने के अलावा 15 सरकारी स्कूल ऐसे भी हैं जिनका रिजल्ट 90 से 100 फीसदी के बीच रहा है.


सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के अलावा जिले के 9 एसोसिएटेड स्कूल ऐसे हैं जिनका रिजल्ट भी 30 फीसदी से कम रहा है. इस कामयाबी पर जिले के डिप्टी कमिश्नर का कहा है कि ''सरकारी स्कूलों का बेहतर प्रदर्शन करना अच्छा संकेत है.'' इसके साथ ही उन टीचर्स के नाम की लिस्ट बनाने को कहा गया है जिनका रिजल्ट 20 फीसदी से कम आया है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI