लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आज हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया. हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में मुरादाबाद के छात्र गौरव कुमार ने प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है. गौरव के पिता मोटर मकेनिक हैं. चित्रगुप्त इंटर कालेज के छात्र गौरव की उपलब्धि से जहां उनका परिवार खुश है वहीं कालेज के शिक्षक भी उत्साहित है. मैरिट में नाम होने की जानकारी मिलने के बाद गौरव अपने कॉलेज पहुंचे जहां मौजूद शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी.
उत्तर प्रदेश हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में मुरादाबाद के रहने वाले गौरव ने प्रदेश में चौथा स्थान हासिल कर नाम रोशन किया है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हरथला मौहल्ले में रहने वाले गौरव चित्रगुप्त इंटर कालेज के छात्र हैं. माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित नतीजों में गौरव ने 600 में से 569 अंक हासिल किए हैं जो 94.84 प्रतिशत है.
बोर्ड की मैरिट सूची में गौरव को पूरे प्रदेश में चौथा स्थान हासिल हुआ है. गौरव के पिता मोटर मैकेनिक है. रिजल्ट घोषित होने के बाद कालेज पहुंचे गौरव ने जहां अध्यापकों से बधाई ली वहीं उन्होंने अपने परिजनों और दोस्तो का शुक्रिया अदा किया.
गौरव को गणित में 99 फीसदी अंक हासिल हुई है और उन्होंने परीक्षा के दौरान टाइम टेबिल के हिसाब से अध्ययन करने को अपनी सफलता का राज बताया. गौरव के मुताबिक उन्होंने काफी पहले से बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी थी और इसके लिए वह हर विषय को अलग अलग समय देकर अभ्यास करते थे,स्कूल के अध्यापकों ने भी गौरव की सफलता पर खुशी जाहिर की और गौरव की सफलता को छात्रों के लिए प्रेरणा बताया.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI