Yoga Foundation Course in Yoga Science: मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान ने वेलनेस नवंबर 2022 सत्र के लिए योग विज्ञान में फाउंडेशन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. ये संस्थान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में एक महीने (50 घंटे) की अवधि के लिए कक्षाएं उपलब्ध कराएगा. उम्मीदवार किसी भी पेमेंट तरीके का उपयोग करके ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करके योग विज्ञान में फाउंडेशन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
इन तरीकों से करें फीस का भुगतान
उम्मीदवारों को रिकॉर्ड के लिए किए गए भुगतान का स्क्रीनशॉट/फोटो/क्लिक रखना होगा और इसे मांग पर आपके कक्षा शिक्षकों के साथ शेयर करना होगा. इसके बाद उम्मीदवार भुगतान की गई राशि, भुगतान की तारीख और बैंक के नाम की लेनदेन आईडी के विवरण के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र को भर सकते हैं. भुगतान विवरण के बिना, प्रवेश को रद्द या अस्वीकार माना जा सकता है. उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय आवश्यक दस्तावेज/उम्मीदवार की अपनी तस्वीर भी अपलोड करनी होगी.
उम्मीदवार सुबह या शाम के बैच के लिए आवेदन कर सकते हैं. बैच ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में उपलब्ध हैं. पाठ्यक्रम की विधा, बैच समय, आवेदन लिंक और सामान्य दिशा-निर्देशों से संबंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट yogamdniy.nic.in पर उपलब्ध है. उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले सभी निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए.
भारत के सभी मेडिकल कॉलेजों में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में समरूपता बनाए रखने के लिए, आयुष मंत्रालय के तहत मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान ने एक सामान्य योग प्रोटोकॉल विकसित किया है. एनएमसी ने सभी राज्य सरकारों, केंद्र शासित प्रदेशों, विश्वविद्यालयों और मेडिकल कॉलेजों से भी आग्रह किया कि वे फरवरी-मार्च 2022 महीने में भर्ती हुए एमबीबीएस छात्रों के वर्तमान बैच से यूजी पाठ्यक्रम के लिए योग प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने के संबंध में तत्काल कार्रवाई करें.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI