असम के शिक्षा विभाग में 22 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, सरकार ने की घोषणा
असम के शिक्षा विभाग में जल्द ही 22 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. असम सरकार ने इसकी घोषणा की है. ये पद प्राइमरी और सेकेंडरी एजुकेशन में भरे जाएंगे.
![असम के शिक्षा विभाग में 22 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, सरकार ने की घोषणा More than 22 thousand posts will be recruited in the education department of Assam, the government announced असम के शिक्षा विभाग में 22 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, सरकार ने की घोषणा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/02/165c328cd6ec32732ad1ab685fd175cc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
असम के शिक्षा विभाग में बड़े स्केल पर भर्ती होने वाली हैं. दरअसल असम सरकार ने घोषणा की है कि एजुकेशन डिपार्टमेंट में कुल 22 हजार 921 खाली पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. कुल पदों में से 10 हजार पद प्राइमरी एजुकेशन या प्राथमिक शिक्षा और बाकी के पद सेकेंडरी एजुकेशन में भरे जाएंगे. असम सरकार द्वारा साप्ताहिक कैबिनेट बैठक के दौरान कई फैसले लिए गए हैं जिनमें शिक्षा विभाग में नियुक्ति भी शामिल हैं.
मुख्यमंत्री ने हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पर भी दी जानकारी
सोशल मीडिया पर साप्ताहिक कैबिनेट बैठक के फैसले की जानकारी देते हुए, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "आज हमारी साप्ताहिक कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णयों से गोरखा समुदाय को राहत मिलेगी, स्वदेशी लोगों के भूमि अधिकार सुनिश्चित होंगे, शिक्षा विभाग में बोडो, गारो और हिंदी माध्यम आदि में नियुक्ति सहित प्रमुख भर्ती अभियान शुरू होगा."
1 सितंबर से शुरू होगी शिक्षा विभाग में भर्ती प्रक्रिया
असम सरकार द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक एजुकेशन डिपार्टमेंट या शिक्षा विभाग में 22 हजार से ज्यादा खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया एक सितंबर 2021 से शुरू हो जाएगी. इसी के साथ सरकार ने शिक्षा विभाग में ST (पहाड़ियों) के लिए आरक्षित 1 हजार 464 पदों को भर्ती के लिए भी स्पेशल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट या TET आयोजित करने का निर्णय लिया है.बोडो, गारो और मणिपुरी मीडियम में भी भर्ती के लिए स्पेशल TET आयोजित किया जाएगा.असम राज्य के शिक्षा विभाग में होने जा रही इन भर्तियों के संबंध में सरकार द्वारा जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
MBOSE 10th-12th Result 2021: मेघालय बोर्ड की SSLC और HSSLC आर्ट्स स्ट्रीम का परिणाम आज, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)