Delhi University Admission 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है. वहीं आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दो कट-ऑफ लिस्ट के तहत 48 हजार से ज्यादा छात्रों को दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल गया है, जबकि विश्वविद्यालय को अब तक 1.18 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं. गुरुवार को कॉलेजों में लंबित आवेदनों को मंजूरी देने का आखिरी दिन था.


यूजी एडमिशन के लिए तीसरी कट-ऑफ लिस्ट शनिवार को जारी की जाएगी. वहीं विश्वविद्यालय को दो कट-ऑफ के तहत कुल 1 लाख ,18 हजार 878 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि 48 हजार 582 छात्रों ने फीस का भुगतान किया है. गौरतलब है कि डीयू में उपलब्ध 70 हजार अंडर ग्रेजुएट सीटों में से आधे से ज्यादा भर चुकी हैं.


श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में आधी से ज्यादा सीटें हुई फुल


कॉलेज के प्रिसिपलों द्वारा 1 हजार 591 आवेदनों को मंजूरी दी गई है. श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ जसविंदर सिंह ने कहा कि 820 में से लगभग 440 सीटें भरी जा चुकी हैं. उन्होंने कहा, "हमारे पास 10 छात्र हैं जिन्होंने बी.कॉम प्रोग्राम के लिए आवेदन किया है. तीसरी लिस्ट में कट-ऑफ में एक प्रतिशत की गिरावट आने की संभावना है." पहली लिस्ट में बीकॉम प्रोग्राम के लिए कट-ऑफ 100 प्रतिशत आंकी गई थी, लेकिन कोर्स को कोई लेने वाला नहीं मिला, इसलिए दूसरी लिस्ट में कट-ऑफ कम कर दिया गया है.


हिंदू कॉलेज में तीसरी कट-ऑफ में 1 प्रतिशत की गिरावट की संभावना


वहीं हिंदू कॉलेज में अब तक 1 हजार 858 छात्रों ने अपना एडमिशन सिक्योर कर लिया है. कॉलेज के प्रवेश संयोजक मनीष कंसल ने कहा, "तीसरी कट-ऑफ लिस्ट में कोर्सेज के लिए एक प्रतिशत तक की गिरावट देखने की संभावना है. बी.कॉम (ऑनर्स) के लिए अनारक्षित सीटों को पहले ही भर चुकी हैं. वहीं ओबीसी सीटें भी लगभग भर चुकी हैं. रिजर्व कैटेगिरी में खाली सीटें होंगी और तीसरी लिस्ट में एक प्रतिशत तक की कमी होने की संभावना है. कट-ऑफ पर फैसला करने के लिए शनिवार को एक बैठक आयोजित की जाएगी. "


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: लाखों के पैकेज की नौकरी छोड़कर Meera ने की यूपीएससी की तैयारी, चौथे प्रयास में ऐसे हुईं सफल


Indian Navy Recruitment 2021: इंडियन नेवी में 10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, जल्द शुरू होंगे आवेदन



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI