पटना: बिहार बोर्ड के बारहवीं के नतीजे आ चुके हैं. बिहार बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट बेहद ही निराशाजनक रहा है. इस साल बिहार में बारहवीं में 62 फीसद स्टूडेंट्स फेल हो गए हैं. आर्ट्स स्ट्रीम में 37 फीसदी और साइंस स्ट्रीम में सिर्फ 30 फीसद स्टूडेंट्स पास हुए हैं. कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट थोड़ा बेहतर रहा है. इस स्ट्रीम में करीब 74 फीसद स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
पास पर्सेंटेज
आर्ट्स: 37. 13%
कॉमर्स: 74.%
साइंस: 30.11%
बिहार बोर्ड का 2016 का पास पर्सेंटेज
साइंस 67.06%
आर्ट्स 56.73%
कॉमर्स 80.87%
12 लाख में 8 लाख फेल
•कुल छात्र- 1240168
•पास- 440158 (35.49%)
•फ़ेल- 794622 (64.07%)
•साइंस- कुल 646231 छात्रों में 30.11% पास
•कॉमर्स- कुल 60022 छात्रों में 73.76 पास
•आर्ट्स- कुल 533915 छात्रों में 37.13% पास
•निष्कासित छात्र- 1979
•लम्बित परीक्षाफल- 2890
•स्थगित परीक्षाफल- 519
•स्टेट टॉपर
-आर्ट्स: गणेश, उत. मध्य विद्यालय, जखडीह, समस्तीपुर (413, 82.6%)
-साइंस: खुश्बू, सिमुलतल्ला, (431, 86.2%)
-कॉमर्स: प्रियांशु, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना
(408, 81.6 %)
बीते वर्ष बिहार बोर्ड टॉपर घोटाले को लेकर सुर्खियों मे रहा था. इस साल बिहार बोर्ड ने नकल रोकने के लिए कई सख़्त कदम उठाए थे. इस बार बिहार बोर्ड ने नकल रोकने के लिए आंसर शीट में बार कोडिंग का भी इस्तेमाल किया था. इस साल साइंस और आर्ट्स के रिजल्ट में काफी गिरवाट हुई है. पिछले साल साइंस स्ट्रीम से 67 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे और आर्ट्स से पास होने वाले स्टूडेंट्स का पर्सेंटेज 56 रहा था.
बिहार बोर्ड
बिहार बोर्ड भारत के सबसे पुराने बोर्ड्स में से एक है. बिहार बोर्ड का मुख्यालय पटना में मौजूद है. बिहार बोर्ड सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी लेवल की परीक्षाएं आयोजित कराता है. पिछले साल इस बोर्ड को टॉपर घोटाले मामले को लेकर काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI