Most Affordable Countries For Indian Students To Study Abroad: बैचलर्स या मास्टर्स की डिग्री लेने विदेश जाना चाहते हैं लेकिन करोड़ों खर्च करने की स्थिति में नहीं हैं तो आपके पास दो विकल्प हैं. एक तो ये कि जमकर मेहनत करें और स्कॉलरशिप पाने की कोशिश करें और दूसरा ये कि कम ट्यूशन फीस वाले देशों में होने वाले कोर्स के लिए अप्लाई करें. आगे बढ़ने से पहले इस बारे में कुछ प्वॉइंट क्लियर कर लें.


सस्ती लेकिन फिर भी महंगी


विदेश में पढ़ाई करने का सपना है तो एक चीज दिमाग में बैठा लें. आप कितने भी सस्ते कोर्स का चुनाव करें या कितने भी सस्ते देश में जाएं लेकिन देश में यानी इंडिया में पढ़ाई करने की तुलना में ये फिर भी बहुत महंगा पड़ेगा. अगर आपको स्कॉलरशिप मिल जाती है तो भी अलग से बहुत पैसा लगता है. जानते हैं किस देश में पढ़ना आपकी जेब पर कम बोझ डालेगा.


ये भी जान लें कि सभी देशों के लिए यहां कोट की जा रही राशि संभावित है जिसमें बदलाव मुमकिन है. कॉस्ट कोर्स, यूनिवर्सिटी आदि के हिसाब से अलग-अलग होगी ये केवल एक अनुमानित रकम है.


जर्मनी


यहां पढ़ना आपको लिए सस्ता पड़ सकता है क्योंकि यहां पब्लिक यूनिवर्सिटीज इंटरनेशनल स्टूडेंट्स से ट्यूशन फीस चार्ज नहीं करती हैं. यहां इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स जाना पसंद करते हैं. हालांकि ट्यूशन फीस के अलावा आपको एप्लीकेशन फीस और प्रोसेसेंग चार्ज आदि देना होगा. प्राइवेट यूनिवर्सिटी ये सुविधा नहीं देती हैं.


यहां से बैचलर्स कोर्स 18 से 25 लाख साल तक में और मास्टर्स कोर्स 30 से 38 लाख साला तक में किए जा सकते हैं. रहने का खर्च 60 से 70 हजार रुपये महीने के करीब देना होगा.


फ्रांस


फ्रांस यूरोप के फेमस स्टडी डेस्टिनेशंस में से एक है. यहां हर साल बहुत से इंडियन स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए आते हैं. फीस यूनिवर्सिटी, कोर्स और लेवल के मुताबिक अलग होती है. एवरेज फीस की बात करें तो यहां से बैचलर्स कोर्स 3 लाख से 9 लाख रुपये सालाना फीस और मास्टर्स कोर्स 10 से 15 लाख रुपये साल के देकर किया जा सकता है.


यहां रहने का खर्च जहां आप रुकते हैं उसके मुताबिक है. पेरिस जैसे शहर में ये 1 से डेढ़ लाख महीना और बाकी जगहों पर 80 हजार रुपये महीना तक हो सकता है.


डेनमार्क


डेनमार्क का न केवल एनवायरमेंट बहुत अच्छा है बल्कि ये एक साफ सुथरी, पीसफुल कंट्री है. यहां से बैचलर्स 6 लाख से लेकर 15 लाख सालना और मास्टर्स 10 लाख से लेकर 22 लाख सालाना तक में किया जा सकता है. रहने का खर्च महीने का 80 हजार से एक लाख रुपये तक आ सकता है.


मलेशिया


यहां का खर्च बाकी देशों से काफी कम है और लिविंग कॉस्ट भी कम हैं. यहां बैचलर्स साल के डेढ़ लाख से 5 लाख तक में और मास्टर्स साल के 5 लाख से 10 लाख रुपये तक में किया जा सकता है. रहने का खर्च  महीने के 40 हजार से लेकर 70 हजार रुपये तक आ सकता है.


नॉर्वे


यहां से बैचलर्स कोर्स 7 लाख रुपये सालाना से लेकर 10 लाख रुपये सालाना तक में किया जा सकता है. मास्टर्स कोर्स के लिए साल के 10 लाख से 18 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं. रहने के लिए महीने के 90 हजार से एक लाख रुपये तक एक्सपेंस हो सकता है. 


यह भी पढ़ें: कौन है नीट यूजी के खिलाफ याचिका दायर करने वाले अलख पांडे? 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI