भारत के किस राज्य के युवा सबसे ज्यादा बनते हैं डॉक्टर, क्यों इसे कहते हैं डॉक्टरों की फैक्ट्री?
Most Doctors Are From This State: बचपन में तो सबको बनना होता है डाॅक्टर. लेकिन बड़े होकर भारत के इस राज्य के युवा सबसे ज्यादा डॉक्टर बनते है. जानें क्यों कहते हैं इस राज्य को डॉक्टरों की फैक्ट्री?
Most Doctors Are From This State: अक्सर बचपन में जब बच्चों से यह सवाल पूछा जाता है कि वह बड़े होकर क्या बनेंगे. तो कई बच्चों का जवाब होता है कि वह डॉक्टर बनेंगे. डॉक्टर बनना अपने आप में बेहद इज्जत का काम है. समाज सेवा का काम है और तो और इसके साथ ही डॉक्टर फाइनेंशली तौर पर भी काफी मजबूत होते हैं. लेकिन डॉक्टर बनना कोई आसान काम नहीं है. इसके लिए आपको बेहद मेहनत करनी पड़ती है. बेहद पढ़ाई करनी पड़ती है.
तब जाकर कहीं कोई डॉक्टर बन पाता है. भारत में डॉक्टर बनने के लिए नीट की परीक्षा देनी होती है. जिसमें हर साल लाखों की संख्या में अभ्यार्थियों के आवेदन आते हैं. जिसमें से कुछ ही लोग पास हो पाते हैं. जो आगे चलकर डॉक्टर बनने की पढ़ाई कर पाते हैं. चलिए आपको बताते हैं भारत के किस राज्य के युवा सबसे ज्यादा डॉक्टर बनते हैं. क्यों इस राज्य को कहा जाता है डॉक्टरों की फैक्ट्री.
कर्नाटक के युवा बनते हैं सबसे ज्यादा डॉक्टर
भारत में सबसे ज्यादा एमबीबीएस में दाखिले कर्नाटक में लिए जाते हैं. यही कारण है कि देश में सबसे ज्यादा युवा कर्नाटक से ही डॉक्टर बनकर आते हैं. भारत में सबसे ज्यादा एमबीबीएस की सीटें कर्नाटक में ही है. राज्यसभा में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कर्नाटक में तकरीबन 11745 एमबीबीएस की सीटें मौजूद है. जो कि भारत में बाकी के सभी राज्यों से ज्यादा नंबर है. और यही कारण है कि कर्नाटक से सबसे ज्यादा डॉक्टर निकल कर आते हैं.
यह भी पढे़ं: हाईकोर्ट में 1000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जानें अप्लाई करने का प्रोसेस
इसी वजह से कर्नाटक को डॉक्टरों की फैक्ट्री भी कहा जाता है. इसके अलावा अन्य राज्यों की बात की जाए तो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है तमिलनाडु आता है. तमिलनाडु में कुल 11650 एमबीबीएस की सीटें हैं. तो वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है महाराष्ट्र जहां 10845 एमबीबीएस की सीटें मौजूद है.
यह भी पढे़ं: NEET PG काउंसलिंग 2024 के कट-ऑफ पर्सेंटाइल को लेकर नोटिस, जानिए किन उम्मीदवारों को मिलेगा फायदा
बाकी के राज्यों का आंकड़ा
जहां एमबीबीएस सीट के मामले में पहले स्थान पर कर्नाटक है. दूसरे तीसरे पर तमिलनाडु और महाराष्ट्र है. तो चौथे नंबर पर उत्तर प्रदेश आता है जहां एमबीबीएस की कुल 9903 सीटें हैं. 5वें पर तेलंगाना आता है जहां एमबीबीएस की कुल 8490 सीटें हैं. छठवें पर गुजरात हैं जहां एमबीबीएस की कुल 7150 सीटें मौजूद हैं. 7वें पर आंध्रप्रदेश है, यहां 6485 एमबीबीएस की सीटें मौजूद हैं. 8वें पर राजस्थान हैं, यहां कुल 5575 एमबीबीएस की सीटें हैं. 9वें पर मध्य प्रदेश हैं यहां 4800 एमबीबीएस की सीटें हैं. 10वें पर बिहार हैं यहां 2765 एमबीबीएस की सीटें हैं.
यह भी पढे़ं: -20 डिग्री में खड़े सेना के जवानों की कितनी होती है सैलरी, जानकर चौंक जाएंगे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI