MP Board Exam 2020: मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं हुई स्थगित, कक्षा 1 से 7 तक कोई नहीं होगा फेल
मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं – 12वीं परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है. कक्षा एक से 4, 6वीं और 7वीं के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन मिलेगा.
MP Board Exam Postponed 2020: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. ये परीक्षाएं 31 मार्च 2020 तक स्थगित की गई है. इसं परीक्षाओं की तिथियों का एलान बाद में किया जायेगा. इसके साथ ही 5वीं और 8वीं कक्षाओं की शेष विषयों की परीक्षाएं भी निरस्त कर दी गई हैं.
मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा के 19 मार्च 2020 के बाद जिन विषयों की परीक्षा बाकी है, उन सभी विषयों की परीक्षा का आयोजन निरस्त कर दिया गया है. बाकी विषयों के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा के नतीजों के आधार पर ग्रेडिंग की जाएगी.
इसके अलावा पहली कक्षा से चौथी कक्षा तथा 6वीं व 7वीं के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन देने का फैसला लिया गया है. इन गैर बोर्ड माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को मासिक और अर्धवार्षिक आंतरिक मूल्यांकन में प्राप्त उपलब्धियों के आधार पर अगली कक्षाओं में प्रोन्नति दी जाएगी.
विदित हो कि इस बार मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से जबकि इंटर की परीक्षाएं एक दिन पहले से अर्थात 2 मार्च 2020 से शुरू हो गई थीं. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की परीक्षाओं के लिए इस बार लगभग 19,30,308 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण कराया था. जो गत वर्ष की तुलना में 78,450 स्टूडेंट्स अधिक हैं.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों को अग्रिम आदेश तक बंद कर दिया गया था. और अब सभी परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI