MP Board 10th 12th Result 2022: 10वीं क्लास में नैन्सी दुबे और सुचिता ने मारी बाजी, जानें 12वीं में किसने टॉप की परीक्षा
MP Board: एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 72.72 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जबकि 10वीं की परीक्षा में 59.54 प्रतिशत छात्र ही पास हो सके हैं.
MP Board Results: मध्य प्रदेश बोर्ड ने क्लास 10 और 12 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. क्लास 10 का पास प्रतिशत 59.54 है, जबकि क्लास 12 का प्रतिशत 72.72 है. छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट देखने के लिए mpbse.nic.in पर जा सकते हैं. 12वीं कक्षा का पास प्रतिशत 72.72 है. जिसमें से 96751 छात्र-छात्राओं को सप्लीमेंट्री मिला है. जबकि 1,19,851 उम्मीदवार 12वीं कक्षा की परीक्षा में फेल हुए हैं.
इस परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33 फीसदी अंक लाने होते हैं. एमपीबीएसई 12वीं की परीक्षा में साइंस स्ट्रीम की प्रगति मित्तल ने 494 अंकों के साथ टॉप किया है. जबकि इसी स्ट्रीम के लक्षदीप 491 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं और 490 अंकों के साथ आयुष तिवारी व वेदिता विश्वकर्मा तीसरे स्थान पर हैं.
अगर बात करें आर्ट्स स्ट्रीम की तो इसमें प्रथम रैंक इशिता दुबे ने 480 अंकों के साथ हासिल की है. जबकि दूसरे स्थान पर 479 अंकों के साथ रोशिता सिंह और अनुजा दीक्षित हैं. वहीं, तीसरे स्थान पर 478 अंकों के साथ सजल जैन हैं. कॉमर्स में 480 अंकों के साथ खुशबू और हर्षिता प्रथम स्थान पर हैं. जबकि, 479 अंकों के साथ श्रुति उपाध्याय और कशिश बालेजी दूसरे पर हैं. नीलिमा ने 478 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है.
वहीं, अगर 10 वीं क्लास के टॉपर की बात करें तो नैन्सी दुबे और सुचिता पांडे ने 496 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया है. जबकि 495 अंकों के साथ आयुष मिश्रा और नारायण शर्मा दूसरे स्थान पर है. दिव्यांशी 484 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
यह भी पढ़ें-
Study Tips: नहीं भर सकते हैं कोचिंग की फीस! ये टिप्स अपनाकर करें किसी भी परीक्षा की तैयारी, मिलेगी सफलता
Rajasthan Police Admit Card: जल्द जारी किए जाएंगे कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI