भोपाल में आज से लगेगा लॉकडाउन; 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स में रिजल्ट को लेकर जिज्ञासा बढ़ी | MP Board 12th Result Live Updates

भोपाल में 24 जुलाई 2020 को रात 8 बजे से 10 दिनों के लिए लॉक डाउन लगाया जा रहा है. ऐसे में क्या मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट लॉक डाउन के पहले जारी किया जायेगा? आइये पढ़ें क्या है इसका एनालिटिकल एप्रोच.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 24 Jul 2020 10:04 PM
10वीं और 12वीं का रिजल्ट अलग-अलग होगा जारी

1. इस बार मध्य प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट दो बार में जारी करने का फैसला लिया है. पहले 10वीं कक्षा का रिजल्ट उसके बाद 12वीं का रिजल्ट जारी करने का ऐलान किया था. इसके तहत एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 4 जुलाई को जारी कर दिया गया था. अब स्टूडेंट्स को एमपी बोर्ड के 12वीं कक्षा के रिजल्ट का इंतजार है.

2. कक्षा 12वीं के परीक्षा फल की घोषणा होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं.
एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट इसी सप्ताह में जारी किया जा सकता है, क्योंकि कुछ दिन पहले एमपीबीएसई की प्रधान सचिव रश्मि अरुण शमी ने कहा था कि जुलाई के तीसरे सप्ताह में एमपी बोर्ड 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी किए जाएंगे. अब जुलाई में केवल 7 दिन बचे हैं. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय का ऐलान किसी भी समय हो सकता है.
MPBSE MP Board 10th -12th Result 2020: पिछले साल एक साथ हुआ जारी एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट

मध्य प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट पिछली साल एक साथ 15 मई को जारी किया गया था. एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 61.32 फीसदी और कक्षा 12वीं का रिजल्ट 72.37 फीसदी रहा है.

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल {MPBS} लॉकडाउन के कारण एमपी बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थी, जबकि 12वीं की बाकी बची परीक्षाएं 9 से 16 जून के बीच कराई गई. इस साल {2020} करीब 8.5 लाख स्टूडेंट्स कक्षा 12वीं की परीक्षा दिए हैं, ऐसे में वे बेसब्री से एमपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के अनुसार एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जुलाई के तीसरे सप्ताह में जारी किया जाना था. इस आधार पर उम्मीद की जा सकती अगले कुछ दिनों एमपी बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी किये जा सकते हैं. हालाँकि एमपी बोर्ड ने 12वीं के नतीजे जारी करने की कोई निश्चित तिथि और समय घोषित नहीं की है. इसके साथ ही आपको बता दें कि आज तारीख 24 जुलाई को 8 बजे से 10 दिनों के लिए भोपाल में लॉक डाउन लागू कर दिया जाएगा. ऐसे में जुलाई के अंत तक क्या एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा?
एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जायेगा. बोर्ड के अधिकारी ने बताया था कि 10वीं का रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह में और 12वीं का रिजल्ट जुलाई के तीसरे सप्ताह में घोषित कर दिया जायेगा. जिसके मुताबिक़ कक्षा 10वीं के नतीजे 4 जुलाई को जारी कर दिए गए और अब जल्द ही एमपी बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी किये जायेंगें. एमपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे.
पिछली साल {2019 } में एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 15 मई 2019 को जारी किया गया था. इस साल भी सब कुछ ठीक रहता तो रिजल्ट समय से घोषित कर दिए जाते, परन्तु कोरोना वायरस के कारण परीक्षाएं बीच में स्थगित करनी पड़ी थी ऐसी स्थिति में परीक्षाएं समय से नहीं हो पाया और मूल्यांकन कार्यों में देरी हुई जिसके चलते रिजल्ट जारी होने में देरी हो रही है.
एमपी बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा कब – कब हुई?

1. बतादें कि इस बार एमपी बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च 2020 को ख़त्म होनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इन परीक्षाओं को बोर्ड ने बीच में ही रोक दी. बाद में इन परीक्षाओं को आयोजित किया गया.

2. इन बाकी बचे पेपरों की परीक्षाएं 9 जून से 16 जून तक आयोजित की गई. इन परीक्षाओं के दौरान गृह मंत्रालय के गाइडलाइन्स का पूरा - पूरा पालन किया गया. परीक्षा केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया.
3. एमपीबीएसई 12वीं कक्षा की परीक्षा में करीब साढ़े 8 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. प्रदेश भर के कुल 3,682 केंद्रों में पर एमपी बोर्ड की परीक्षायें आयोजित की गई थी.
एमपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, mpbse.nic.in पर जारी किये जायेंगे. ये रिजल्ट इसी सप्ताह जारी किये जा सकते हैं. बता दें कि पूर्व में एमपीबीएसई की प्रधान सचिव रश्मि अरुण शमी ने भी जानकारी दी थी कि जुलाई के तीसरे सप्ताह में 12वीं क्लास के परिणाम जारी किए जाएंगे.
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमपी बोर्ड {एमपीबीएसई} 12वीं के नतीजों की घोषणा इस सप्ताह के अंत तक हो सकती है. हालांकि, मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा एमपी 12वीं के रिजल्ट जारी करने को लेकर किसी तय तारीख और समय की घोषणा फिलहाल नहीं की गयी है.
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) के 12वीं कक्षा की परीक्षा 2020 में शामिल हुए सभी स्टूडेंट्स के रिजल्ट के लिए अब इंतजार की घड़ियां जल्द समाप्त होने वाली हैं. क्योंकि एमपी बोर्ड 12 वीं के रिजल्ट का ऐलान जुलाई के आखिरी सप्ताह तक किया जाना है.

बैकग्राउंड

MP Board 12th Result 2020: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आज रात 8 बजे से भोपाल में लॉकडाउन लागू कर दिया जायेगा. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी.


कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते अभी तक मध्य प्रदेश बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. जून माह में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के डायरेक्टर हेमंत शर्मा ने स्थानीय मीडिया को बताया था कि एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे दशकों बाद अलग-अलग जारी किए जा रहे हैं.


एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट, 2020: कब होगा घोषित  


मध्य प्रदेश  बोर्ड ने कहा था कि एमपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह में और 12वीं का रिजल्ट जुलाई के तीसरे सप्ताह में जारी किये जा सकते हैं. इसके तहत एमपी बोर्ड के 10वीं के नतीजे तो 4 जुलाई को जारी कर दिए गए परन्तु एमपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किये गए है. ऐसे में जब भोपाल में आज रात 8 बजे से 10 दिनों तक लॉकडाउन लागू किया जा रहा है, तो क्या 12वीं का रिजल्ट लॉक डाउन के पूर्व जारी किया जाएगा?


आपको बात दें कि मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल का कार्यालय भोपाल में स्थित है. ऐसे में भोपाल में लॉकडाउन होने के पहले क्या बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर देगा?  या फिर लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी किया जायेगा?



एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट: स्टूडेंट्स का संशय और बढ़ा


जब से भोपाल को 10 दिनों के लिए लॉकडाउन करने की खबर आई है तब से एमपी बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट  का इन्तजार करने वाले स्टूडेंट्स में आशंकाएं और बढ़ गई हैं. करीब –करीब हर स्टूडेंट्स के मन में यह सवाल गूँज रहा है कि रिजल्ट कब आयेगा? लॉक डाउन के पहले या बाद में!


एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा को कोरोना ने किया कितना प्रभावित?  


एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा पर एक नजर डालें तो पता चलता है कि इस कोरोना महामारी और लॉक डाउन ने बोर्ड परीक्षा को शुरू से प्रभावित करना शुरू कर दिया है. एमपी बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च 2020 को ख्त्न्म होनी थी परन्तु कोरोना वायरस का संक्रमण और लॉक डाउन के चलते इसे बीच में रोक देनी पड़ी. बाद में ये बची हुई परीक्षाएं 9 जून से 16 जून तक आयोजित की गई. इसके बाद इन परीक्षाओं की करीब 20 लाख उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य करवाया गया. जिसका रिजल्ट जुलाई के तीसरे सप्ताह में जारी किया जाना था.


एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट: अब क्या होगा?


अभी तक एमपी बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी नहीं किये गए और कल यानी 24 जुलाई की रात 8 बजेसे 10 दिनों के लिए भोपाल में लॉक डाउन लागू किया जा रहा है जिसके चलते रिजल्ट पर संशय बना हुआ है.


प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा के मुताबिक़ भोपाल में उद्योग और सरकारी दफ्तर खुलेंगे. सरकारी दफ्तरों में सिर्फ चुनिंदा स्टाफ को ही आने की अनुमति होगी.


- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.